IND vs ENG: मोटेरा टेस्ट में इतिहास रचने से बस 6 कदम दूर अश्विन, कुंबले और डेल स्टेन का तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड
IND vs ENG : चेन्नई में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच के हीरो रहे अश्निन (Avichandran Ashwin) ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर सबको प्रभावित किया था. वहीं मोटेरा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन एक 6 विकेट अपने नाम करते हैं तो वह भारत की ओर से सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे.
IND vs ENG : दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार को खेला जायेगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी रिकॉर्ड बना सकते हैं. कप्तान कोहली और पिछले टेस्ट मैच के हीरो रहे आर अश्विन इस मैच में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. एक ओर कप्तान कोहली दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग और महेन्द्र सिंह धौनी के रिकार्ड तो वहीं दूसरी ओर अश्विन रिचर्ड हेडली और डेल स्टेन का रिकाॉर्ड तोड़ सकते हैं.
चेन्नई में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच के हीरो रहे अश्निन ने अपने प्रदर्शन से एक बार फिर सबको प्रभावित किया था. वहीं मोटेरा में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन एक 6 विकेट अपने नाम करते हैं तो वह भारत की ओर से सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जायेंगे. अश्विन ने अबतक 76 टेस्ट में 394 विकेट झटके हैं, अगर वह अगले मैच में 6 विकेट और झटकते हैं तो वो सबसे तेजी से 400 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हो जायेंगे. फिलहाल ये रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है जिन्होंने 85 टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था.
डे-नाइट टेस्ट में ये होगी भारतीय टीम
उमेश यादव फिट, भारतीय टीम में शामिल
अहमदाबाद. तेज गेंदबाज उमेश यादव को फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर को विजय हजारे एकदिवसीय चैंपियनशिप में खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया. तीसरा टेस्ट बुधवार से अहमदाबाद में शुरू होगा. उमेश को दिसंबर में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के दौरान चोट लगी थी.
आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रिधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
इशांत शर्मा का होगा 100वां टेस्ट
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में 24 फरवरी से होने वाला तीसरा टेस्ट भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के करियर का 100वां टेस्ट होगा. वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय पेसर होंगे. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज कपिल देव ने 131 टेस्ट खेले थे. सोमवार को वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में इशांत ने कहा कि वे टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचाना और जीतना चाहते हैं. इशांत ने कहा कि यह उनके लिए वनडे वर्ल्ड कप जीतने जैसा होगा. 18 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले इशांत करियर में द्रविड़, कुंबले, धौनी और कोहली समेत चार कप्तानों के अंडर खेल चुके हैं.