बायो बबल क्रिकेटरों को बना रहा है बीमार! मेंटल हेल्थ के वजह से बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से लिया ब्रेक
India vs England, all-rounder Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बेन को तब तक रेस्ट दिया जाएगा जब तक उन्हें जरूरत होगी और हम भविष्य में उन्हें इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं.
India vs England: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (England star all-rounder Ben Stokes) ने अपने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखते हुए क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए अवकाश ले लिया है और वह भारत के खिलाफ चार अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे. इसीबी ने बयान में कहा कि स्टोक्स ने अपने बाएं हाथ की उंगली के कारण भी विश्राम लिया है, जो उनके इस महीने के शुरू में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी.
BREAKING: England's star all-rounder Ben Stokes has taken an indefinite break from all cricket with immediate effect. pic.twitter.com/lcQSAMYUGt
— ICC (@ICC) July 30, 2021
कोविड काल में क्रिकेटरों का मानसिक स्वास्थ्य लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि खिलाड़ियों को महीनों तक जैव सुरक्षित वातावरण में रहना पड़ रहा है. इसीबी के क्रिकेट प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स ने कहा कि बोर्ड स्टोक्स के फैसले का समर्थन करता है. उनकी जगह क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है.
इस बात की जानकारी खुद आइसीसी ने ट्वीट करके दी. क्रिकेट को लगातार जारी रखने के लिए तमाम क्रिकेट बोर्ड कोरोना के इस मुश्किल वक्त में बायो बबल में खिलाड़ियों को रख रहे हैं. टीम के खिलाड़ियों के लिए बायो बबल में लंबे समय तक रहना मुश्किल हो रहा है. इसकी वजह वह मानसिक तौर पर खुद को काफी परेशानी में महसूस कर रहे हैं. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि बेन को तब तक रेस्ट दिया जाएगा जब तक उन्हें जरूरत होगी और हम भविष्य में उन्हें इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं. हम अनुरोध करते हैं कि इस दौरान बेन और उनके परिवार को गोपनीयता दी जाए.