Loading election data...

IND vs ENG: इंग्लैंड में हार्दिक पांड्या ने बल्ले और गेंद से मचाया कोहराम, भविष्य में आग उगलने की तैयारी

हार्दिक ने भारतीय टीम में अपनी जगह गंवा दी थी लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सत्र में उन्होंने जोरदार वापसी की. वह इग्लैंड के खिलाफ हाल में सीमित ओवरों की शृंखला के दौरान भी गेंद और बल्ले दोनों से उम्दा प्रदर्शन करने में सफल रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2022 4:55 PM
an image

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का मानना है कि एक गेंदबाज के रूप में अंतत: उन्होंने लय हासिल कर ली है और भविष्य में जब भी जरूरत होगी तो वह अपनी पूरी गति के साथ गेंदबाजी करेंगे.

फिटनेस के कारण पांड्या हुए थे टीम से बाहर, आईपीएल में धमाका कर जोरदार वापसी

फिटनेस समस्याओं के कारण नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर पाने से हार्दिक ने भारतीय टीम में अपनी जगह गंवा दी थी लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 सत्र में उन्होंने जोरदार वापसी की. वह इग्लैंड के खिलाफ हाल में सीमित ओवरों की शृंखला के दौरान भी गेंद और बल्ले दोनों से उम्दा प्रदर्शन करने में सफल रहे. बल्ले से हार्दिक की क्षमता पर कभी संदेह नहीं था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया.

Also Read: Hardik Pandya की पत्नी Natasa Stankovic हैं बेहद खूबसूरत, IPL 2022 खिताब जीतने के बाद पति को लगाया गले

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार्दिक पांड्या गेंद से किया शानदार प्रदर्शन

हार्दिक ने टी20 और एकदिवसीय शृंखला के दौरान क्रमश: 33 रन देकर चार विकेट और 24 रन देकर चार विकेट का करियर का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. रविवार को अंतिम एकदिवसीय में उन्होंने गेंदबाजी में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और फिर ऋषभ पंत के साथ शतकीय साझेदारी करके भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. तीसरे एकदिवसीय के बाद मीडिया से बात करते हुए पांड्या ने कहा कि नियमित रूप से गेंदबाजी कर पाने से उन्हें काफी संतोष मिलता है.

प्रत्येक शृंखला के बाद पांड्या करते हैं चार या पांच दिन की ट्रेनिंग

हार्दिक ने कहा, सबसे पहले अपनी गेंदबाजी की बात करता हूं. प्रत्येक शृंखला के बाद मैं चार या पांच दिन ट्रेनिंग करता हूं क्योंकि इससे मेरी फिटनेस बेहतर होती है और मैं तरोताजा रहता हूं. मैं शत प्रतिशत क्षमता के साथ खेलना पसंद करता हूं क्योंकि इससे मुझे वह सभी चीजें करने का मौका मिलता है जो मैंने आज की. हार्दिक आयरलैंड के खिलाफ पिछली शृंखला में लय हासिल नहीं कर पाए थे लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, आईपीएल के बाद मैंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शृंखला में वापसी की. मैंने एक ओवर गेंदबाजी की और फिर दो मैच में गेंदबाजी नहीं की. एक गेंदबाज के रूप में मेरे लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि मैं गेंदबाजी करता रहूं.

हार्दिक पांड्या बोले- टी20 में विकेट चटकाकर हासिल किया आत्मविश्वास

हार्दिक ने कहा कि पहले टी20 में चार विकेट चटकाने से उन्हें जरूरी आत्मविश्वास मिला. उन्होंने कहा, मेरे लिए निरंतरता हासिल करना बेहद महत्वपूर्ण है और मैं इस पर काम करता हूं. मैं आम तौर पर मैच से पहले अभ्यास नहीं करता लेकिन मैंने पूरे प्रयास के साथ कुछ घंटों तक गेंदबाजी की. इस ऑलराउंडर ने कहा, यहीं से मुझे लय मिली और फिर चार विकेट चटकाने (इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में) से सब कुछ बदल गया. इससे मुझे निरंतरता और आत्मविश्वास मिला.

हार्दिक पांड्या ने कहा, जरूरत पड़ी तो करूंगा पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी

हार्दिक को नहीं लगता कि हर समय पूरी क्षमता के साथ गेंदबाजी करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं चतुराई के साथ गेंदबाजी करता हूं. मैं जरूरत पड़ने पर ही अपनी पूरी गति के साथ गेंदबाजी करूंगा. अगर आप मेरे पिछले कुछ मैच देखो तो मैं 130 किमी प्रति घंटा के आसपास की रफ्तार के साथ गेंदबाजी कर रहा था. ऐसा नहीं है कि मैं तेज गेंदबाजी नहीं कर सकता. हार्दिक ने कहा, यह स्थिति पर अधिक निर्भर करता है. मैंने महसूस किया कि पूरा जोर लगाने से बेहतर चतुराई से गेंदबाजी करना रहेगा. आज मैदान बड़ा था, मैं चाहता था कि वे बड़े शॉट खेलें और स्क्वायर लेग तथा फाइन लेग के क्षेत्ररक्षण के ऊपर से शॉट खेलने का जोखिम लें.

Exit mobile version