T20 में किया तहस-नहस, अब ODI में मचेगा तूफान! जानिए भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत का पूरा हिसाब-किताब

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद अब ओडीआई में भिड़ंत के लिए तैयार है. दोनों टीमों के बीच अब तक का रिकॉर्ड कैसा रहा है, आइए इस पर एक नजर डालते हैं.

By Anant Narayan Shukla | February 5, 2025 7:25 AM

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत गुरुवार से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगी. यह दोनों टीमों के बीच 50 ओवर के प्रारूप में पहली भिड़ंत होगी, जो लखनऊ में खेले गए 2023 वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले के बाद हो रही है. उस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों के बड़े अंतर से हराया था.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी नजदीक आने के साथ ही भारत और इंग्लैंड अपनी तैयारियों को मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. भारत इस वनडे सीरीज में जबरदस्त आत्मविश्वास के साथ उतरेगा, क्योंकि उसने हाल ही में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी थी. वहीं, इंग्लैंड की टीम, जो भारत में हुए पिछले वनडे वर्ल्ड कप मैच में संघर्ष करती नजर आई थी, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपनी लय वापस पाने की कोशिश करेगी.

भारत और इंग्लैंड के आमने-सामने के रिकॉर्ड

वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत का इंग्लैंड पर दबदबा रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच खेले गए 107 मैचों में से भारत ने 58 बार जीत दर्ज की है. वहीं, इंग्लैंड को 44 मुकाबलों में सफलता मिली है, जबकि दो मैच टाई रहे और तीन मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.

वहीं पिछले पांच वनडे मुकाबलों की बात करें तो भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड को केवल एक मैच में सफलता मिली है.

भारत ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखा है। अब तक खेले गए 52 वनडे मैचों में से भारत ने 34 में जीत दर्ज की है, जबकि इंग्लैंड को सिर्फ 17 मैचों में सफलता मिली है. एक मुकाबला टाई रहा है.

दोनों टीमों का सर्वश्रेष्ठ और निम्न प्रदर्शन कैसा रहा है

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक का सर्वोच्च वनडे स्कोर 2008 में राजकोट में बनाया था. उस मैच में भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 387/5 रन जड़े थे. वहीं, भारत का इंग्लैंड के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 1975 में लॉर्ड्स में 60 ओवरों में 132/3 रहा था.

वहीं दूसरी ओर, इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ 2017 में कटक में 50 ओवरों में 366/8 का सर्वाधिक स्कोर बनाया था. जबकि उनका भारत के खिलाफ न्यूनतम स्कोर 2022 में द ओवल में मात्र 110 रन (25.2 ओवर) रहा था.

व्यक्तिगत प्रदर्शन में किसका रहा है जलवा

व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ी वनडे पारी युवराज सिंह ने 2017 में कटक में खेली थी, जब उन्होंने 127 गेंदों में 150 रन बनाए थे. वहीं गेंदबाजी में भारत के जसप्रीत बुमराह ने 2022 में द ओवल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 7.2 ओवरों में 19 रन देकर 6 विकेट झटके थे, जो इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं.

इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर 2011 में बेंगलुरु में एंड्रयू स्ट्रॉस ने 145 गेंदों पर 158 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लैंड के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो 2022 में लॉर्ड्स में रीस टॉपली ने 9.5 ओवरों में 24 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे.

भारत बनाम इंग्लैंड एकदिवसीय श्रृंखला 2025 – पूरा शेड्यूल

तारीखमैचस्थानसमय (IST)
6 फरवरी, 2025पहला वनडेवीसीए स्टेडियम, नागपुर1:30 अपराह्न
9 फरवरी, 2025दूसरा वनडेबाराबती स्टेडियम, कटक1:30 अपराह्न
12 फरवरी, 2025तीसरा वनडेनरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद1:30 अपराह्न

Viral Video: टीम इंडिया के सदस्य को पुलिस ने नहीं पहचाना, होटल में घुसने से रोका

भारत की एकदिवसीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर , यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत , केएल राहुल, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल , वॉशिंगटन सुंदर , अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती.

इंग्लैंड की वनडे टीम

जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिलिप साल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड.

IND vs ENG: ऋषभ पंत या केएल राहुल, कौन होगा विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद

बुमराह के बिना Champions Trophy जीतने का चांस 30 फीसदी घट जाएगा, रवि शास्त्री की भविष्यवाणी

Next Article

Exit mobile version