India vs England: ‘हीरो नहीं बनने का’, हेलमेट नहीं पहनने पर रोहित ने लगाई सरफराज की क्लास, दिल्ली पुलिस ने VIDEO किया शेयर

India vs England: सरफराज खान को डांट लगाते हुए कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, दिल्ली पुलिस ने उसक इस्तेमाल सड़क सुरक्षा के लिए कर लिया.

By ArbindKumar Mishra | February 26, 2024 7:23 AM
an image

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में नाबाद 40 रन का स्कोर बना लिया है और जीत से केवल 152 रन दूर है. इस बीच मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें फील्डिंग करते समय कप्तान रोहित शर्मा साथी खिलाड़ी सरफराज खान को क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. दरअसल हेलमेट नहीं पहनने पर रोहित ने सरफराज की क्लास लगाई. अब रोहित की डांट वाले वीडियो को दिल्ली पुलिस ने शेयर कर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया.

India vs England: रोहित शर्मा ने सरफराज की क्यों लगाई क्लास

दरअसल खेल के तीसरे दिन जब इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही थी, तब कप्तान रोहित शर्मा ने सरफराज को मिड ऑफ से सिली मिड ऑफ पर फील्डिंग के लिए लगाया. लेकिन सरफराज बिना हेलमेट पहने फील्डिंग के लिए तैयार हो गए. इसी पर रोहित शर्मा ने उन्हें हेलमेट पहनने की सलाह दी, लेकिन सरफराज उन्हें उल्टा समझाने की कोशिश करने लगे. इसी पर कप्तान रोहित भड़क गए और उनसे कहा, ये भाई हीरो नहीं बनने का. उसके बाद सरफराज ने हेलमेट मंगाया. रोहित के रिएक्शन पर कमेंटेटर का भी बयान आया और वीडियो में मजे लेते हुए कमेंटेटर ने भी कहा, रोहित शर्मा यही कह रहे होंगे कि ये भाई हीरो नहीं बनने का. दरअसल यह वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी के 47वें ओवर में हुआ था.

India vs England: रोहित शर्मा के वीडियो को दिल्ली पुलिस ने किया शेयर

सरफराज खान को डांट लगाते हुए कप्तान रोहित शर्मा का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, दिल्ली पुलिस ने उसक इस्तेमाल सड़क सुरक्षा के लिए कर लिया. दिल्ली पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, टू वीलर पर हीरो नहीं बनने का! हमेशा हेलमेट पहनने का! इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने भारत और इंग्लैंड मैच का हैशटैग यूज किया और रोड सेफ्टी का भी हैशटैग में यूज किया.

Exit mobile version