India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ कोहली बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बन जायेंगे दुनिया के अकेले कप्तान

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुक्रवार पांच फरवरी से शुरू हो रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2021 12:01 PM

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुक्रवार पांच फरवरी से शुरू हो रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास अनोखा रिकॉर्ड बनाने का मौका है. कोहली एक शतक जमाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले कप्तान बन जायेंगे. अभी विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग के साथ बराबरी पर हैं. दोनों के नाम बतौर कप्तान 41-41 शतक हैं.

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 188 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है. इसमें उन्होंने 63.16 की औसत से 11,811 रन बनाये हैं. इसमें 41 शतक हैं. इसमें टेस्ट में 20 और वनडे में 21 शतक हैं. वहीं, रिकी पोंटिंग ने 324 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी और इनमें 45.54 की औसत से 15,440 रन बनाये. इसमें 41 शतक शामिल हैं. यानी विराट ने पोंटिंग की तुलना में 136 मैचों में कम कप्तानी की है.

घरेलू धरती पर भारी रहा है टीम इंडिया का पलड़ा. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 122 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें भारत ने महज 26 जीते हैं, जबकि इंग्लैंड को 47 में जीत मिली है और 49 मैच ड्रॉ रहे हैं. अपनी धरती पर भारत का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 60 में से 19 टेस्ट में जीत हासिल की है और 13 टेस्ट में हार मिली. 28 टेस्ट ड्रॉ रहे. पिछली सीरीज भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से मात दी थी, एक टेस्ट ड्रॉ रहा था. हालांकि इंग्लैंड ने 2012 में भारत को उसी की धरती पर 2-1 से हराया था.

स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को आने की अनुमति मिली

बीसीसीआइ और तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) ने इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में यहां के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों को आने की अनुमति देने का फैसला किया है. टीएनसीए के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मीडिया को भी स्टेडियम में प्रेस बॉक्स से दोनों टेस्ट मैचों को कवर करने की अनुमति दी जायेगी. पहला टेस्ट मैच बिना दर्शकों के खेला जायेगा. दूसरे टेस्ट में 50% दर्शक यानी 25 हजार दर्शक स्टेडियम जाकर मैच देख सकेंगे. चेपक की दर्शक क्षमता 50 हजार है.

Next Article

Exit mobile version