ENG vs IND ODI: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आक्रामक रुख अख्तियार करने का भारत को फायदा हुआ, लेकिन मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में बल्लेबाज पहली गेंद से ही बड़ा शॉट लगाने से बचेंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि टीम को अपने आक्रामक रुख को बनाये रखना चाहिए. इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में अपने आक्रामक खेल से वनडे क्रिकेट खेलने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया है. टीम को इसका फायदा 2019 विश्व कप खिताब के साथ मिला था. यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी की टी-20 प्रारूप में भारत का रुख इंग्लैंड से प्रेरित है.
इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए रोहित ने कहा कि सफेद गेंद के प्रारूप में टीम का हर मैच अब अहम होगा. यह सीरीज सिर्फ एकदिवसीय प्रारूप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे शिखर धवन जैसे खिलाड़ी के लिए काफी अहम होगी, क्योंकि आगामी वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टीम का नेतृत्व करना है. इस मैच में भारतीय प्रशंसकों को हालांकि विराट कोहली के लय में लौटने का इंतजार है. इस दौरे पर टेस्ट और टी-20 में उनके बल्ले से रन नहीं निकले. टीम के नये रुख को देखते हुए उन पर पहली ही गेंद से रन बनाने का दबाव होगा. वनडे प्रारूप होने से हालांकि लय हासिल करने का उनके पास थोड़ा अधिक समय होगा.
अमूमन देखा गया है कि केनिंग्टन ओवल मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है. हालांकि, मैच से एक दिन पहले पिच पर घास की हल्की परत दिख रही थी. लेकिन, जिस तरह का मौसम अभी यहां नजर आ रहा है, उसमें पिच से तेज गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिलेगी, ऐसा प्रतीत होता नजर नहीं आ रहा है. ओवल में फिलहाल, हीटवेव चल रही है और तापमान 30 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है.
खराब फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज विराट कोहली को तीसरे टी-20 मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को ओवल पर पहले वनडे में उनका खेलना संदिग्ध है. कोहली की चोट के बारे में विस्तार से पता नहीं चल सका है, लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पहले मैच में ब्रेक दे सकता है, ताकि वह अगले दो मैचों के लिए उपलब्ध रहें, जो क्रमश: 14 जुलाई और 17 जुलाई को खेले जाने हैं.
Also Read: ENG vs IND ODI: विराट कोहली चोटिल, पहले वनडे मुकाबले से हो सकते हैं बाहर, प्रैक्टिस में भी नहीं हुए शामिल
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 टीम में विराट कोहली के स्थान पर सवाल उठाने वाले विशेषज्ञों पर निशाना साधते हुए कहा कि इस स्टार बल्लेबाज के स्तर पर संदेह नहीं किया जा सकता और टीम प्रबंधन उनका समर्थन जारी रखेगा. खेल के सभी प्रारूपों में कोहली की फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच महीने बाद वापसी की थी. यह हमारे लिए बिलकुल भी मुश्किल नहीं है, क्योंकि हम बाहर की बातों पर ध्यान नहीं देते.
-09 द्विपक्षीय सीरीज वनडे सीरीज इंग्लैंड में इंग्लैंड से भारत ने खेले हैं, तीन जीते हैं. अंतिम बार 2014 में खिताब जीता था.
-103 वनडे मैच खेला है भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक
-55 मैच भारत ने जीते हैं, इंग्लैंड को 43 मैचों में जीत मिली है
-2021 में अंतिम बार दोनों के बीच वनडे सीरीज खेली गयी थी, जहां भारत ने 2-1 से खिताब जीते थे
इंग्लैंड : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टॉ, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम करेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, टॉपली, डेविड विली.
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, कोहली, सूर्यकुमार, अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.