India vs England T20: टीम इंडिया दो साल से नहीं हारी है कोई सीरीज, रनमशीन कोहली बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

India vs England T20: भारतीय टीम ने फरवरी, 2019 के बाद खेली गयी सभी टी-20 सीरीज जीती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा था. अंतिम बार भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी, 2019 में खेली गयी सीरीज में हराया था.

By Prabhat Khabar News Desk | March 11, 2021 9:00 AM
  • 11 टी-20 मैच अब तक इंग्लैड व भारतीय टीम ने आपस में खेले हैं

  • 05 टी-20 में भारत जीतने में सफल रहा है, जबकि 6 मैचों में हार मिली है

  • 202 सर्वोच्च स्कोर रहा है भारत का टी-20 मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ

India vs England T20: टेस्ट सीरीज 3-1 ऐ जीतने के बाद भारतीय टीम शुक्रवार से इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में टक्कर देगी. पांच मैचों की इस टी-20 सीरीज में जीत हासिल करने के लिए कप्तान कोहली के नेतृत्व में क्रिकेटरों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि इंग्लिश टीम भी पलटवार करने को तैयार है, लेकिन टीम इंडिया के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए पलड़ा भारी दिख रहा है.

एक को छोड़ कर भारतीय टीम ने फरवरी, 2019 के बाद खेली गयी सभी टी-20 सीरीज जीती है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा था. अंतिम बार भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फरवरी, 2019 में खेली गयी सीरीज में हराया था.

3000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं विराट

रनमशीन विराट कोहली अगर इस मैच में बनान में कामयाब होते हैं, तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन जायेंगे. कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अब तक खेले 85 मैच की 79 पारियों में 50.48 की औसत से 2928 रन बनाये हैं, जिसमें 25 अर्धशतक शामिल हैं.

टी-20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा भारत

शीर्ष पर काबिज इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली पांच मैचों की सीरीज से पहले भारत आइसीसी की पुरुष टी-20 टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. इंग्लैंड अभी भारत से सात अंक आगे है. इससे पहले भारत तीसरे स्थान पर था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की हाल में न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 की हार से भारतीय टीम आगे बढ़ने में सफल रही. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हालांकि केवल एक अंक का अंतर है. बल्लेबाजी रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली पहले की तरह छठे स्थान पर बने हुए हैं.

2014 के बाद इंग्लैंड से नहीं हारा भारत

परिणाम वर्ष

  • 1-0 से इंग्लैंड जीता अगस्त, 2011

  • 1-0 से इंग्लैंड जीता अक्तूबर, 2011

  • 1-1 से ड्रॉ रहा दिसंबर, 2012

  • 1-0 से इंग्लैंड जीता सितंबर, 2014

  • 2-1 से भारत जीता जनवरी, 2017

  • 2-1 से भारत जीता जुलाई, 2018

Posted by : Rajat Kumar

Next Article

Exit mobile version