22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG T20 Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से रौंदा, अर्धशतक के साथ हार्दिक पांड्या के 4 विकेट

India Vs England T20 Score Live Update: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज खेला गया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतक जड़ा. उसके बाद गेंदबाजी में भी पांड्या का ही जलवा रहा. पांड्या ने चार महत्वपूर्ण विकेट चटकाये और इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. रोहित शर्मा ने बेहतरीन वापसी की है और अपने पहले मुकाबले में साबित कर दिया के वे एक शानदार कप्तान हैं. बल्ले से रोहित शर्मा ने तेजी से 14 गेंद पर 24 रन जोड़े.

लाइव अपडेट

हार्दिक के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत 50 रन से जीता

हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले टी-20 मुकाबले में जीत की इबादत लिखी. उन्होंने न केवल बल्ले से शानदार अर्धशतक बनाया, बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए चार विकेट चटकाये. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 198 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड 19.3 ओवर में 148 रन की बना सका. इस प्रकार यह पहला मुकाबला भारत ने 50 रन से जीत लिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.

इंग्लैंड को सातवां झटका, कुरेन आउट

सैम कुरेन 4 रन बनाकर आउट हो गये. हार्दिक पांडया की गेंद पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने उनका कैच लपका. इंग्लैंड के हाथों से अब यक मुकाबला लगभग निकल चुका है. हार्दिक ने अपना चौथा विकेट लिया. वह पहले भारतीय बन गये हैं, जिन्होंने अर्धशतक भी लगाया और टी-20 में चार विकेट झटके.

मोईन अली आउट, इंग्लैंड को छठा झटका

इंग्लैंड को छठा झटका लगा है. ऑलराउंडर मोईन अली 20 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हो गये हैं. मोईन ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये हैं. युजवेंद्र चहल की गेंद पर दिनेश कार्तिक ने मोईन और स्टंप कर दिया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने जॉर्डन क्रीज पर आये हैं.

हैरी ब्रुक आउट, इंग्लैंड को पांचवां झटका

100 रन के अंदर इंग्लैंड को पांचवां झटका लगा है. हैरी ब्रुक 28 रन बनाकर आउट हो गये हैं. 22 गेंद की अपनी पारी में ब्रुक ने दो चौके और एक छक्का लगाया. युजवेंद्र चहल की गेंद पर बाउंड्री पर सूर्यकुमार यादव ने ब्रुक का कैच लपका. ब्रुक की जगह बल्लेबाजी करने सैम कुरेन क्रीज पर आये हैं.

जेसन रॉय आउट, हार्दिक ने किया आउट

जेसन रॉय के रूप में इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या ने तीसरा विकेट झटका है. पांड्या की गेंद को जेसन रॉय समझ नहीं पाये और हुक करने के चक्कर में हर्षल पटेल के हाथों में कैच थमा बैठे. रॉय ने 16 गेंद पर केवल चार रन बनाये. उनकी जगह बल्लेबाजी करने मोईन अली क्रीज पर आये हैं.

लिविंगस्टोन शून्य पर आउट, हार्दिक ने झटका तीसरा विकेट

हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को दो झटके दे दिये हैं. मलान के बाद हार्दिक ने लियाम लिविंगस्टोन को आउट कर दिया है. लिविंगस्टोन बिना खाता खोले विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच थमा बैठे. उनकी जगह बल्लेबाजी करने हैरी ब्रुक क्रीज पर आये हैं.

डेविड मलान आउट, इंग्लैंड को दूसरा झटका

हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया है. इनसाइड एज लगने के बाद डेविड मलान बोल्ड हो गये हैं. मलान ने 21 रन बनाये. मलान ने 14 गेंद पर चार चौके लगाये. मलान की जगह बल्लेबाजी करने लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आये हैं.

भारत को बड़ी सफलता, बटलर आउट

भुवनेश्वर कुमार ने आग उगलते हुए अपने पहले ही ओवर में जोस बटलर को अपना शिकार बना लिया. बटलर गोल्डन डक पर भुवनेश्वर की गेंद पर बोल्ड हो गये. बटलर की जगह बल्लेबाजी करने डेविड मलान क्रीज पर आये हैं.

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. आईपीएल 2022 में तहलका मचाने वाले जोस बटलर और जेसन रॉय क्रीज पर सलामी बल्लेबाज के तौर पर आये हैं. 199 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को रोकने के लिए गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्वर कुमार कर रहे हैं.

भारत ने इंग्लैंड को 199 का दिया लक्ष्य

टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड को जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य दिया है. सूर्यकुमार यादव ने 39 और दीपक हुड्डा ने 33 रनों की शानदार पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने भी 14 गेंद पर 24 रन बनाये.

हार्दिक पांड्या आउट, टीम इंडिया को छठा झटका

भारत को छठा झटका लगा है. हार्दिक पांड्या अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. उनकी जगह बल्लेबाजी करने हर्षल पटेल क्रीज पर आये हैं. दूसरी छोर पर दिनेश कार्तिक मौजूद हैं. हार्दिक ने 33 गेंद पर 51 रन बनाये.

हार्दिक पांड्या का शानदार अर्धशतक

हार्दिक पांड्या ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया है. हार्दिक का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 अर्धशतक है. उन्होंने 30 गेंद पर 50 रन पूरे किये. उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया. भारत का स्कोर 17 ओवर की समाप्ति पर 178 रन पर पहुंच गया है.

अक्षर पटेल आउट, टीम इंडिया को पांचवां झटका

अक्षर पटेल 17 रन बनाकर आउट हो गये हैं. टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा है. पटेल की जगह बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक क्रीज पर आये हैं. अक्षर ने अपनी पारी में तीन चौके लगाये हैं. मैथ्यू पार्किंसन की बाहर जाती गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में अक्षर लॉग ऑफ पर खड़े जेसन रॉय के हाथों कैच हो गये.

टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार 

भारत ने 16 ओवर की समाप्ति पर 165 रन बना लिये हैं. इस बीच भारत के चार बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. हार्दिक पांड्या 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ अक्षर पटेल दूसरी छोर पर दे रहे हैं.

टीम इंडिया को चौथा झटका, सूर्यकुमार यादव आउट

टीम इंडिया को चौथा झटका लगा है. सूर्यकुमार यादव 39 रन बनाकर आउट हो गये हैं. जोर्डन की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने यादव का कैच पकड़ा. डीआरएस का उपयोग कर इंग्लैंड ने यह विकेट हासिल किया. सूर्यकुमार ने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगाय. यादव की जगह बल्लेबाजी करने क्रीज पर अक्षर पटेल आये हैं.

भारत का स्कोर 100 रन के पार

10वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. उन्होंने इस ओवर दो चौके लगाये. क्रीज पर हार्दिक का साथ सूर्यकुमार यादव दे रहे हैं. तीन शीर्ष बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये हैं. इसलिए दोनों को संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी.

दीपक हुड्डा आउट, टीम इंडिया को तीसरा झटका

टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है. दीपक हुड्डा आउट हो गये हैं. उन्होंने 17 गेंद पर 33 रनों की पारी खेली. दीपक हुड्डा की जगह बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या क्रीज पर आये हैं. हुड्डा ने अपनी धुआंधार पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये. क्रिस जोर्डन की गेंद पर टाइमल मिल ने हुड्डा का कैच पकड़ा.

ईशान किशन आउट, भारत को दूसरा झटका

ईशान किशन आठ रन बनाकर आउट हो गये हैं. उन्होंने अपनी पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगायी है. मोईन अली ने ही भारत को दूसरा झटका दिया. किशन की जगह बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आये हैं. पांच ओवरों में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिये हैं.

भारत को पहला झटका, रोहित शर्मा आउट

कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गये हैं. भारत को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा ने 29 रनों की पारी खेली. उन्होंने 14 गेंद का सामना किया और पांच चौके लगाये. मोईन अली की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर ने रोहित का कैच लपका. रोहित की जगह बल्लेबाजी करने दीपक हुड्डा क्रीज पर आये हैं.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत सैम कुरेन कर रहे हैं.

अर्शदीप सिंह को मिला डेब्यू का मौका

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह को आज इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिल गया है. रोहित शर्मा ने अर्शदीप को पहले टी-20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित, अर्शदीप का कैसे इस्तेमाल करते हैं. फिलहाल भारत पहले बल्लेबाजी करेगा.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन 

जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन.

भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

भारत ने टॉस जीत लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि धूप खिली हुई है. पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिख रहा है. ऐसे में हम पहले बल्लेबाजी करना चाहेंगे. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए एक बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी. रात के समय ओस की वजह से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है.

भारत और इंग्लैंड का पहला टी-20 मुकाबला आज

India Vs England T20 Score Live Update: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज खेला जा रहा है. जोस बटलर की अगुवाई में इंग्लैंड टीम काफी मजबूत स्थिति में है. वहीं भारत इस मुकाबले में टेस्ट में हार का बदला चुकाने की कोशिश करेगा. आयरलैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी आज खेल रहे हैं. कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. रोहित शर्मा की वापसी से भारतीय टीम का मनोबल ऊंचा होगा. सलामी बल्लेबाज के तौर उन उनसे बड़ी पारी की भी उम्मीद की जा रही है. ईशान किशन से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें