IND vs ENG T20 : इंग्लैंड के खिलाफ इस प्लेइंगXI के साथ उतर सकता भारत, इतिहास रच सकते हैं कोहली तो रोहित बना सकते हैं स्पेशल रिकॉर्ड

IND vs ENG T20 : रनमशीन विराट कोहली अगर इस मैच में बनान में कामयाब होते हैं, तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन जायेंगे. वहीं 'हिटमैन' रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यदि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टी20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रेकॉर्ड बना सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 1:21 PM
  • भारत और इंग्लैंड ने आपस में 14 टी-20 खेले हैं, जिसमें दोनों ने 7-7 मैच जीते हैं.

  • नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा पांचों मुकाबला

  • इस सीरीज में कोहली-रोहित बना सकते हैं रिकॉर्ड

IND vs ENG T20 : भारत और इंग्लैंड के बीच आज अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पहला टी-20 मैच खेला जायेगा. टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमें टी-20 मुकाबले के लिए तैयार है. भारतीय टीम की कमान जहां विराट कोहली के हाथों में है, वहीं इंग्लैंड की कप्तानी इयोन मोर्गन संभालेंगे. इस मैच के पहले विराट कोहली ने यह साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और के एल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं इस सीरीज में कई रिकॉर्ड भी बनने वाले हैं आइये जानते हैं उसके बार में…

रनमशीन कोहली बना सकते हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड

रनमशीन विराट कोहली अगर इस मैच में बनान में कामयाब होते हैं, तो वह टी-20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले पुरुष क्रिकेटर बन जायेंगे. कोहली ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर में अब तक खेले 85 मैच की 79 पारियों में 50.48 की औसत से 2928 रन बनाये हैं, जिसमें 25 अर्धशतक शामिल हैं.

‘हिटमैन’ छक्कों के मामलों में बना सकते हैं रिकॉर्ड 

‘हिटमैन’ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) यदि इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टी20 इंटरनैशनल में सबसे अधिक छक्के जड़ने का रेकॉर्ड बना सकते हैं. रोहित ने अब तक टी-20 में 127 छक्के जड़े हैं जबकि उनके आगे न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल हैं जिन्होंने अब तक 139 छक्के लगाये हैं.

Also Read: IND vs ENG 1st T20 LIVE Streaming : भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, जानें कब व कहां देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट
चहल,बुमराह को छोड़ सकते हैं पिछे 

वहीं भारत के स्टार क्रिकेटर यजुवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी आज से शुरू हो रहे इस सीरीज में बुमराह (Jasprit Bumrah) को रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. बता दें कि चहल ने टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में अब तक 59 विकेट चटकाए हैं, वहीं बुमराह के नाम भी 59 विकेटों का रिकॉर्ड शामिल हैं. फिलहाल बुमराह अपनी शादी की वजह से इस सीरीज की हिस्सा नहीं हैं ऐसे में चहल इस सीरीज में बुमराह से आगे निकल सकते हैं.

इस टीम के साथ उतर सकती है टीम इंडिया 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल या नवदीप सैनी

Next Article

Exit mobile version