22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG T-20: धवन और अश्विन को टीम में जगह नहीं, रोहित-के एल राहुल होंगे सलामी बल्लेबाज, कोहली ने खोला पत्ता

India vs England T20 Series अहमदाबाद : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और के एल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में पारी की शुरुआत करेंगे. कोहली ने साफ तौर पर कहा कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) के अच्छा खेलने पर रविचंद्रन अश्विन के लिए सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं है. भारत में इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला से शुरू होगी.

India vs England T20 Series अहमदाबाद : भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने गुरुवार को कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और के एल राहुल (KL Rahul) इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला में पारी की शुरुआत करेंगे. कोहली ने साफ तौर पर कहा कि वाशिंगटन सुंदर (Washington Sunder) के अच्छा खेलने पर रविचंद्रन अश्विन के लिए सीमित ओवरों की टीम में जगह नहीं है. भारत में इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी इंग्लैंड के खिलाफ इस श्रृंखला से शुरू होगी.

कप्तान कोहली ने टीम संयोजन को लेकर कुछ संकेत भी दिये. उन्होंने कहा, ‘रोहित खेलता है तो केएल राहुल और रोहित पारी की शुरुआत करेंगे.’ इसके मायने हैं कि शिखर धवन के लिए टीम में जगह नहीं होगी. कप्तान ने कहा, ‘रोहित आराम लेता है या राहुल को चोट वगैरह लग जाती है तो शिखर तीसरा सलामी बल्लेबाज होगा. लेकिन शुरुआती एकादश में रोहित और राहुल होंगे.’

शानदार फॉर्म में चल रहे अश्विन की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की संभावना के सवाल पर कोहली कुछ चिढ़ से गये. उन्होंने कहा, ‘वाशिंगटन सुंदर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. एक ही विधा के दो खिलाड़ी टीम में नहीं हो सकते. यानी सुंदर के बहुत ही खराब फॉर्म में रहने पर ही यह संभव होगा.’

Also Read: Ind vs Eng T20 : आईसीसी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर खेलेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

कोहली ने कहा, ‘सवाल पूछते समय कुछ तर्क भी होना चाहिए. आप बताओ कि मैं अश्विन को कहां रखूं. टीम में उसके लिए कहां जगह बनती है. वाशिंगटन पहले ही से टीम में है. सवाल पूछना आसान है लेकिन पहले खुद भी उसका तर्क पता होना चाहिए.’ वरूण चक्रवर्ती को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि फिटनेस को लेकर कोई समझौता नहीं होगा. स्पिनर चक्रवर्ती पिछले कुछ अर्से से फिटनेस समस्याओं से जूझते रहे हैं.

उन्हें आस्ट्रेलिया दौरे से पहले चुना गया था लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने कंधे की चोट छिपाई थी. वह योयो टेस्ट में भी नाकाम रहे और उनके चुने जाने की संभावना नहीं है. कोहली ने कहा, ‘सभी को समझना होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए हमने एक व्यवस्था बनाई है. हम उम्मीद करते हैं कि सभी उसका पालन करेंगे. इसमें समझौते की कोई गुंजाइश नहीं है.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें