India vs England : भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया. इस हार के साथ ही भारत इस सीरीज में 2-1 से पिछड़ गया है. इस हार के बाद एक बार फिर से टीम सेलेक्शन को लेकर काफी बातें की जा रही है. सबसे ज्यादा अगर किसी खिलाड़ी पर सवाल उठ रहे हैं तो वह हैं ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul).
मंगलवार को खेले गये तीसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल एक बार फिर शून्य पर आउट हो गये. पिछले तीन मैचों में उन्होंने मात्र 1 रन बनाया है और दो मैचों में तो वह शून्य पर आउट हुए. वहीं केएल राहुल के इस प्रदर्शन पर कप्तान कोहली (Virat Kohli) ने उनके साथ खड़े नजर आए. कल मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि कुछ मैच पहले मैं खराब फॉर्म से गुजर रहा था. राहुल चैंपियन खिलाड़ी हैं, अगर आप पिछले 2-3 वर्षों में उनके आंकड़ों पर नजर डालें तो वे शायद टी20 में किसी अन्य से बेहतर हैं.
Also Read: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारी भरकम गोल्ड चेन पहनकर क्यों उतरता है इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, जानिए इसके पीछे का विनिंग चैलेंज
वहीं कोहली ने आगे कहा कि हम आगे के मौचों में भी उनसे ही पारी की शुरुआत करवाएंगे. वहीं बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड ने केएल राहुल पर अपने बयान में कहा था कि टीम मैनेजमैंट को इस पर ध्यान देगा. उन्होंने यह भी कहा था कि आगे के मौचों में रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा जा सकता है.
वहीं विराट कोहली के फैसले पर टीम इंडिया के पू्र्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी सवाल उठाये हैं. गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर किए जाने के बारे में कहा कि इस फैसले से मुझे हैरानी हुई. विराट कोहली पर बरसते हुए गंभीर ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से 7 महीने पहले वो इसकी तैयारी कर रहे हैं. बता दें कि तीसरे मैच में सूर्यकुमार यादव को बाहर कर दिया गया जो कि दूसरे मैच का हिस्सा थे और वो एक भी गेंद नहीं खेल पाए थे.