25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs England: पांड्या ब्रदर्स टीम इंडिया में मचाएंगे धमाल, जानें उन खिलाड़ियों के बारे में जिनको पहली बार मिली वनडे टीम में जगह

India vs England: भारतीय वनडे टीम में पहली बार जगह बनाने में काबयाब हुए कुणाल पांड्या ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. क्रुणाल पांड्या को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में जगह मिली है.

India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन वनडे सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. भारत और इंग्लैंड 23 मार्च से शुरू हो रहे वनडे सीरीज में इस बार टीम इंडिया में कई नये चेहरों को शामिल किया गया है. ऑल-इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने 18 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें सूर्य कुमार यादव, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या जैसे नये चेहरे शामिल हैं. ये खिलाड़ियों को अपने शानदार प्रदर्शन के कारण टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाये हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में…


क्रुणाल पांड्या

भारतीय वनडे टीम में पहली बार जगह बनाने में काबयाब हुए कुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. क्रुणाल पांड्या को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर भारतीय टीम में जगह मिली है. क्रुणाल पांड्या ने विजय हजारे ट्रॉफी में बतौर बल्लेबाज 5 पारियों में 388 रन बनाए थें और गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी अपने नाम किया था. कुणाल भारत के लिए 18 टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं.

Also Read: Ind vs Eng: चौथे T20 में थर्ड अंपायर के फैसले से सब हैरान, बॉलीवुड स्टार से लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स तक सबने उठाये सवाल
प्रसिद्ध कृष्णा

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) पहली बार देश के लिए नीली जर्सी में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी की बात करे तो उसमें प्रसिद्ध कृष्णा ने कर्नाटक के लिए सात मैचों में 14 विकेट चटकाए थे. आइपीएल में वे भी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अच्छे गेंदबाज साबित हुए हैं। यही कारण है कि उनको वनडे टीम में जगह मिली है.

सूर्य कुमार यादव

इंग्लैंड के खिलाफ सकल खेले गये चौथे टी-20 मुकाबले में सूर्य कुमार यादव ने धमाकेदार पारी खेली थी. इस शानदार पारी का इनाम उन्हें अगले दिन ही मिल गया. सूर्य कुमार को वनडे टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि पिछले साल आइपीएल में उन्होंने मुंबई इंडियन के तरफ से खेलते हुए जमकर रन बनाए थें. वहीं घरेलू क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और फिर विजय हजारे ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है.

वनडे मुकाबले के लिए भारतीय टीम

भारत प्लेइंग इलेवन- विराट कोहली(कप्तान) रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, क्रुणाल पांड्या, मोहम्मद सिराज, शिखर धवन, केएल राहुल, टी नजराजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें