Loading election data...

IND vs ENG Test: ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पहले दिन भारत को संकट से उबारा, 222 रनों की साझेदारी की

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन 338 रन बनाये. भारत ने पहले दिन अपने सात विकेट गंवाये, लेकिन ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला. दोनों ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की. ऋषभ पंत ने तो महज 111 गेंद पर 146 रन बना डाले.

By Agency | July 2, 2022 11:40 AM
an image

ऋषभ पंत के आक्रामक शतक और रविंद्र जडेजा के साथ 222 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुरुआती झटकों से उबरते हुए सात विकेट पर 338 रन बना लिये. भारत का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 98 रन था, जिसके बाद ऋषभ पंत और जडेजा ने 239 गेंद में 222 रन जोड़े. पंत ने 111 गेंद में 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से 146 रन बनाये जबकि जडेजा 163 गेंद में 83 रन बनाकर खेल रहे हैं.

बारिश के कारण बाधित हुआ खेल

बारिश के कारण पहले दिन सिर्फ 73 ओवर ही फेंके जा सके. हाल ही में सीमित ओवरों के क्रिकेट में खराब फॉर्म के कारण आलोचना झेलने वाले पंत ने एक बार फिर टेस्ट क्रिकेट में यादगार पारी खेलते हुए कैरियर का पांचवां और विदेश में चौथा शतक जड़ा. उन्होंने अपना शतक सिर्फ 89 गेंद में पूरा किया जो किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज टेस्ट शतक है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पंत के बल्ले पर अंकुश लगाने का जिम्मा बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच को सौंपा जो बुरी तरह नाकाम रहे.

पंत ने सभी अंग्रेज गेंदबाजों को धो डाला

लीच ने नौ ओवर में 71 रन दे डाले. उनके आखिरी ओवर में पंत ने दो चौके और दो छक्के लगाये. पंत को आखिरकार जो रूट ने पवेलियन भेजा. बारिश के कारण दूसरे सत्र का खेल एक घंटा विलंब से शुरू हुआ. इंग्लैंड ने भारत के पांच विकेट 98 रन पर निकाल दिये थे. जेम्स एंडरसन जहां सुबह हावी रहे तो मैथ्यू पोट्स ने खराब फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (11) का कीमती विकेट लिया. उन्होंने हनुमा विहारी (20) को भी पवेलियन भेजा. विहारी को पोट्स ने पगबाधा आउट किया.

Also Read: IND vs ENG: ऋषभ पंत ने तोड़ दिया एमएस धोनी की शानदार रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में जड़ा सबसे तेज शतक!
नहीं चला विराट कोहली का बल्ला

अगले ओवर में पोट्स ने कोहली को पवेलियन भेजा. भारत के बाहर अपना पहला टेस्ट खेल रहे श्रेयस अय्यर ने पोट्स को तीन चौके जड़कर आक्रामक शुरूआत की लेकिन 11 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हो गये. एंडरसन ने उन्हें शॉर्ट गेंद डाली और सैम बिलिंग्स ने बेहतरीन डाइव लगाकर एक हाथ से उनका कैच लपका. इसके बाद पंत और जडेजा ने डटकर और संभलकर खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के तेवर देखकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बायें हाथ के स्पिनर जैक लीच को गेंद सौंपी जिनका स्वागत पंत ने दो चौकों और एक छक्के के साथ किया.

Also Read: चेतेश्वर पुजारा की टीम में वापसी ने बढ़ायी इस टेस्ट क्रिकेटर की टेंशन, बल्लेबाजी क्रम में होगा बदलाव
पुजारा ने बनाये 46 गेंद पर 13 रन

उन्होंने लीच को डीप स्क्वेयर लेग में चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. उनके सबसे कामयाब तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वर्षाबाधित सुबह के सत्र में दबाव बनाया जिससे मेहमान टीम ने लंच तक दो विकेट 53 रन पर गंवा दिये. बारिश के कारण लंच ब्रेक 20 मिनट पहले ही लेना पड़ा. एंडरसन ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (24 गेंद में 17 रन) और चेतेश्वर पुजारा (46 गेंद में 13 रन) को दूसरी स्लिप में जाक क्रॉली के हाथों लपकवाकर इंग्लैंड को सफलता दिलाई.

Exit mobile version