Loading election data...

IND vs ENG Test Series: जो रूट के ‘खास टेस्ट’ के लिए बेन स्टोक्स देना चाहते हैं यह तोहफा, जानें

India vs England 1st Test Match LIVE Update चेन्नई : चेन्नई में भारत के खिलाफ जो रूट (Joe Root) अपना सौवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने रूट को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. पहले टेस्ट मैच में रूट 150 से ज्यादा रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है. स्टोक्स ने कहा रूट को इस टेस्ट मैच में खास तोहफा जीत की हो सकता है. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम जीत के लिए खेलेगी. हम हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 12:37 PM

India vs England 1st Test Match LIVE Update चेन्नई : चेन्नई में भारत के खिलाफ जो रूट (Joe Root) अपना सौवां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इंग्लैंड के उपकप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने रूट को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है. पहले टेस्ट मैच में रूट 150 से ज्यादा रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए है. स्टोक्स ने कहा रूट को इस टेस्ट मैच में खास तोहफा जीत की हो सकता है. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम जीत के लिए खेलेगी. हम हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन का प्रयास करेंगे.

मैच शुरू होने से पहले कल ही स्टोक्स ने ही रूट को उनके सौवें टेस्ट के लिए एक स्पेशल कैप प्रदान की थी. उन्होंने कहा कि मैं अगले पांच दिन में बल्ले, गेंद और फील्डिंग में जीत के लिए पूरा प्रयास करूंगा. हम सभी पहला टेस्ट जीतने को बेताब हैं. यह जो रूट के लिए बहुत खास होगा.

बता दें कि रूट ने अपने सौवें टेस्ट में शतक जड़कर उसे यादगार बना दिया. स्टोक्स ने ‘द गार्डियन ‘ में अपने कॉलम में लिखा कि मैच से पहले कप्तान जो रूट को सौवें टेस्ट की कैप देना खास था. ये खास पल होते हैं जो पूरे कैरियर में आपके साथ रहते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के लिए जो शानदार खिलाड़ी है, दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और प्रेरक कप्तान भी.

Also Read: India vs England: इंग्लैंड कैप्टन जो रूट की ‘डबल सेंचुरी‘! भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई और पस्त हो गई टीम इंडिया

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कुछ लोगों के लिए वह उदार और मननशील व्यक्ति हैं और शेफील्ड का ऐसा विनम्र इंसान है जो क्रिकेट में अच्छा है. स्टोक्स ने यह भी बताया कि ब्रिस्टल में एक नाइटक्लब के बाहर झड़प के बाद उनके कैरियर के खराब दौर में कैसे रूट ने उनका साथ दिया था.

स्टोक्स ने कहा कि इससे बेहतर कोई उदाहरण नहीं हो सकता कि वह कैसा इंसान है. मेरे कठिन दौर में उसने मेरा काफी साथ दिया. वह उस समय मेरा कप्तान नहीं बल्कि मेरा दोस्त था. मेरी नजर में उसका सम्मान हमेशा बना रहेगा. पहले टेस्ट में रूट के साथ स्टोक्स भी क्रीज पर हैं और दोनों के बीच 90 से ज्यादा रन की साझेदारी हो गयी है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Next Article

Exit mobile version