India vs England: चेन्नई में पत्नी के साथ इस तरह क्वारंटीन पीरियड बिता रहे हैं रोहित शर्मा, शेयर की फोटो

India vs England: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चेन्नई में अपने फैमली के साथ कोरेंटिन पीरियड को पूरा करने के दौरान सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 11:56 AM
an image

India vs England: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज शुरू होने से पहले दोनों देशों की टीमें चेन्नई पहुंच गयी है और कुछ दिनों के लिए कोरेंटिन है. होटल में एक हफ्ते का कोरेंटिन पीरियड पूरा करने के दौरान खिलाड़ी समय काटने के लिए अलग-अलग तरह का काम कर रहे हैं. वहीं टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चेन्नई में अपने फैमली के साथ कोरेंटिन पीरियड को पूरा करने के दौरान सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है.

रोहित शर्मा ने चेन्नई में अपनी पत्नी रितिका के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह पत्नी के साथ अपने कोरेंटिन पीरियड को पूरा करते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘QUARAN-TEAM’. बता दें कि सलामी बल्लेबाज केवल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) और ब्रिस्बेन में गाबा में अंतिम दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा थें. रोहित ने दो मैचों में 32.25 की औसत से 129 रन बनाए थें.

Also Read: India vs England: चेन्नई में भारत का रहा है शानदार रिकॉर्ड, टीम इंडिया पड़ेगी इंग्लैंड पर भारी-ये आंकड़े हैं गवाह

मालूम हो कि अजिंक्य रहाणे समेत भारतीय टीम के कई खिलाड़ी अपने फैमिली के साथ चेन्नई पहुंच चुके हैं और अपने एक हफ्ते का कोरेंटिन पीरियड पूरा कर रहे हैं. अजिंक्य रहाणे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के अंतिम तीन टेस्ट मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया था. भारत और इंग्लैंड की टीमें 5 फरवरी से आमने-सामने होंगी. वहीं जुलाई में भारत इंग्लैंड का दौरा करेगी. बता दें कि विदेश में टेस्ट सीरीज की तैयारी के तहत पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले नाटिंघमशर में अपनी ही ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.

Exit mobile version