15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने माना, टीम इंडिया से बहुत कुछ सीखने की जरूरत

चेन्नई : इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत से करारी शिकस्त मिलने के बाद मंगलवार को यहां कहा कि उनकी टीम के लिए यह किसी ‘सबक की तरह था' और उन्हें विरोधी टीम से सीखने की जरूरत है. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी गेंदबाजी के इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट को 317 रन से गंवा दिया.

चेन्नई : इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने दूसरे टेस्ट मैच में भारत से करारी शिकस्त मिलने के बाद मंगलवार को यहां कहा कि उनकी टीम के लिए यह किसी ‘सबक की तरह था’ और उन्हें विरोधी टीम से सीखने की जरूरत है. अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी गेंदबाजी के इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट को 317 रन से गंवा दिया.

इस शानदार जीत से भारतीय टीम श्रृंखला 1-1 से बराबरा करने में सफल रही और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए यह किसी शिक्षा की तरह था। हमें जल्दी से सीखना होगा क्योंकि कई बार आपको ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.’

रूट हालांकि यह मानने को तैयार नहीं थे कि इंग्लैंड की टीम अब श्रृंखला में वापसी नहीं कर पायेगी. उन्होंने उम्मीद जतायी की टीम अपने पिछले प्रदर्शनों से सीख लेगी. इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘जैसा कि मैंने पिछले मैच के बाद कहा था कि यह जरूरी है कि हमारे पांव जमीं पर रहे. जब हम जीतते हैं तो हमें ज्यादा खुश होने की जरूरत नहीं, इसी तरह जब हारते है तो हमें ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है.’

Also Read: IND Vs ENG 2nd Test Match : टीम इंडिया ने अंग्रेजों से लिया पिछली हार का बदला, जीत के साथ तोड़ा 89 साल पुराना रिकॉर्ड

रूट ने कहा, ‘हमने पहले भी काफी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और विदेशों में अच्छा क्रिकेट खेला है. हम इमानदारी से यह मानते है कि इस मैच में तीनों विभागों में भारत से पिछड़ गये.’ उन्होंने कहा, ‘हम यह देखेंगे कि उन्होंने स्पिनरों की मददगार पिच चीजों को कैसा किया. यहां हमने जितना सोचा था गेंद को उससे ज्यादा उछाल मिल रही थी. हम हालांकि इसे सीखने के नजरिये देखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि अगली बार बेहतर प्रदर्शन करें.’

चेपॉक मैदान की इस पिच को लेकर काफी चर्चा हुई. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने इसकी आलोचना की तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने इसका बचाव करते हुए उन्हें जवाब दिया. रूट ने कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण विकेट था. टॉस जीतना जरूरी था लेकिन वह भी जीत की गारंटी नहीं देता.’ उन्होंने कहा, ‘भारत ने यह दिखाया कि इस पिच पर रन बनाये जा सकते हैं और उससे निपटने का तरीका निकाला जा सकता है. हमें भारत से सीखने की जरूरत है.

रूट ने कहा कि उनके गेंदबाजों को बल्लेबाजों पर दबाव बनाये रखना होगा. उन्होंने कहा, ‘एक गेंदबाजी इकाई के तौर पर हमने लगातार दबाव बनाये रखने के बारे में बात की थी. हम उसे बेहतर तरीके से कर सकते थे. यह ऐसी चीज है जिसे हम इस दौरे के बाकी मैचों में कर सकते है.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे बल्लेबाजों को ऐसी चुनौतीपूर्ण पिच पर रन चुरा कर दूसरे छोर पर जाने के बारे में सोचना होगा.’

Also Read: IND vs ENG Test Series: पीटरसन ने फिर किया टीम इंडिया पर कटाक्ष, कहा- इंग्लैंड की ‘बी’ टीम को हराने के लिए भारत को बधाई

हरफनमौल बेन स्टोक्स के इस मैच में खराब प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर स्टोक्स ने कहा वह ठीक है उनसे गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला रणनीति का हिस्सा था. उन्होंने कहा, ‘स्टोक्स ठीक है और खेलने के लिए फिट है. उनमें से एक-दो ओवर से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कराने का फैसला पिच की स्थिति के कारण रणनीति का हिस्सा था. इस मैच में तेज गेंदबाजों ने काफी कम गेंदबाजी की.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें