India vs England: इंग्लैंड कैप्टन जो रूट की ‘डबल सेंचुरी‘! भारतीय गेंदबाजों की जबरदस्त पिटाई और पस्त हो गई टीम इंडिया
IND vs ENG 1st Test Live Cricket Score, India vs England Match Streaming Online Today चेन्नई : भारत के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपने 100वें टेस्ट मैच में जबर्दस्त शतक लगाया है. 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले जो रूट दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गये हैं. रूट से पहले कोलिन क्राउडे, जावेद मियांदाद, गोर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाल उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला ये कारनामा कर चुके हैं. इसके साथ ही जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जमाने वाले ये दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.
IND vs ENG 1st Test Live Cricket Score, India vs England Match Streaming Online Today चेन्नई : भारत के खिलाफ चेन्नई में टेस्ट मैच के पहले दिन कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपने 100वें टेस्ट मैच में जबर्दस्त शतक लगाया है. 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले जो रूट दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गये हैं. रूट से पहले कोलिन क्राउडे, जावेद मियांदाद, गोर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाल उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला ये कारनामा कर चुके हैं. इसके साथ ही जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जमाने वाले ये दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.
कप्तान जो रूट ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच में जो शतक जमाया, उससे इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन तीन विकेट पर 263 रन बनाकर मजबूत नींव रखी. श्रीलंका दौरे में दोनों टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले रूट 128 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले (87) के साथ तीसरे विकेट के लिये 200 रन की साझेदारी की.
रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले दुनिया के नौवें और इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं. इंग्लैंड की तरफ उनसे पहले कोलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह उपलब्धि हासिल की थी. इंग्लैंड ने कप्तान ने पहले दिन अब तक 197 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और अश्विन पर एक छक्का लगाया. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को खासा परेशान किया.
चेपक की पिच काफी सपाट और धीमी है. इसमें रूट ने स्पिनरों के खिलाफ स्वीप और रिवर्स स्वीप करने में कोताही नहीं बरती. ऐसा लगा कि वह श्रीलंका के खिलाफ 228 और 186 रन की अपनी पारियों को ही आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने अपने कौशल, तकनीक और स्ट्रोक खेलने की कला का शानदार नमूना पेश किया. आखिरी क्षणों में ऐंठन के बावजूद उन्होंने अश्विन की गेंद छह रन के लिए भेजी थी.
दूसरे छोर पर सिब्ले के साथ रूट ने 200 रनों की शानदार साझेदारी की. पिच की प्रकृति को देखकर रूट का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही रहा. कल दूसरे दिन इंग्लैंड को रूट से और अधिक रनों की उम्मीद होगी. हालांकि रूट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और भारतीय गेंदबाद दूसरे दिन अपने स्विंग से उन्हें परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.