Loading election data...

IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम से बाहर हुआ कोहली का सबसे बड़ा दुश्मन, टीम इंडिया के लिए आयी अच्छी खबर

भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट (India vs England) से पहले इंग्लैंड टीम से मोइन अली (Moeen Ali) बाहर हो गए हैं. इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने मोईन अली को The Hundred के फाइनल में खेलने की इजाजत दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 9:19 AM

India vs England : भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम (England Cricket Team) का ऐलान हो गया है. इंग्लिश टीम में दो बदलाव किए गए हैं. भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए बुधवार को डेविड मलान ने इंग्लैंड की टीम में वापसी की, जबकि तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी टीम से जोड़ा गया है. तीसरा टेस्ट लीड्स में 25 अगस्त से शुरू होगा. जैक क्राउली को टीम में जगह नहीं दी गयी है. वहीं हैरानी के बात यह है कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने मोईन अली को टीम से बाहर कर दिया है.

बता दें कि इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड ने मोईन अली को The Hundred के फाइनल में खेलने की इजाजत दी गई है. मोइन अली The Hundred में बर्मिंघम फीनिक्स के कप्तान हैं और उनकी टीम ने सबसे पहले फाइनल में जगह बनाई. फाइनल में बर्मिंघम की टीम किससे भिड़ेगी इसका फैसला शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले के बाद होगा. एलिमिनेटर मुकाबला साउदर्न ब्रेव और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच शुक्रवार को होगा. मालूम हो कि मोइन अली का भारत के खिलाफ प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. मोईन अली ने भारतीय कप्तान को एक दो बार नहीं बल्कि आठ बार आउट किया है.

Also Read: T20 World Cup के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, IPL में करोड़ों में बिके इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

बुधवार को इंग्लैंड ने लीड्स टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया. इंग्लैंड ने तीन खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी. ओपनर डोम सिबली, जैक क्रॉले और जैक लीच को टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं नंबर 1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान को टेस्ट टीम में दोबारा जगह मिली है.

  • टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टॉ, रोनी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली रॉबिन्सन और मार्क वुड.

Next Article

Exit mobile version