-
दुनिया के सबसे बड़े स्टेडिया में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया.
-
दोनों पारियों में इंग्लैंड ने बनाये केवल 193 रन.
-
भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया.
India vs England Test Series अहमदाबाद : तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को दूसरे ही दिन 10 विकेट से हराकर कई रिकॉर्ड बना लिए. वहीं इंग्लैंड के लिए आज का दिन बेहद ही खराब रहा. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने पहले ही मैच में जहां धमाकेदार जीत दर्ज की है, वहीं इंग्लैंड की सबसे बुरी हार हुई है. भारत के खिलाफ इंग्लैंड का अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. इससे पहले इंग्लैंड की टीम का सबसे खराब स्कोर न्यूजीलैंड के खिलाफ रहा था.
साल 1983-84 में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 93 रन और दूसरी पारी में 82 रन बनाये थे. यानी कि दोनों पारियों में इंग्लैंड की पूरी टीम ने केवल 175 रन ही बनाये थे. वहीं भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड की पूरी टीम दोनों पारियों में केवल 193 रन ही बना सकी. पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 112 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 81 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य दिया. इस लक्ष्य में भारत ने बिना किसी नुकसान के पूरा कर लिया.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन की बात करें तो 1971 में ओवल में इंग्लैंड ने एक पारी में 101 रन बनाये थे. दूसरी बार 1979-80 में मुंबई के मैदान पर इंग्लैंड ने एक पारी में 102 रन बनाये थे. 1986 में लीड्स के मैदान में भी इंग्लैंड की पूरी टीम एक पारी में 102 रन ही बनाये थे. वहीं इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने अहमदाबाद में पहली पारी में 112 रन और दूसरी पारी में सबसे कम 81 रन बनाए.
Also Read: IND vs ENG Test: राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर सहवाग ने उड़ाया इंग्लैंड का मजाक, VIDEO देख आप भी नहीं रोक पायेंगे हंसी
अहमदाबाद में खेले गये भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का भी रिकॉर्ड बना. इस मैच में 30 विकेट गिरे. पहली पारी में इंग्लैंड पहले दिन का पूरा खेल भी नहीं खेल पाई और अपने 10 विकेट खो दिये. वहीं पहली पारी में भारत के भी 10 विकेट गिरे. दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की पूरी टीम कुछ घंटे में ही पवेलियन लौट गयी और भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए यह टेस्ट मैच जीत लिया. इस प्रकार दोनों टीमों की दोनों पारियों में 30 विकेट गिरे.
अब रिकॉर्ड की बात करें तो यह अब तक खेले गये डे नाइट मैच में सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है. 2017-18 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में कुल 24 विकेट गिरे थे. वहीं 2016-17 में पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच खेले गये मुकाबले में कुल 22 विकेट गिरे थे. एक डे-नाइट मैच 2019-20 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इसमें आठ विकेट गिरे थे.
Also Read: IND vs ENG Test: अश्विन ने तोड़ा अनिल कुंबले और हरभजन का रिकॉर्ड, 400 विकेट क्लब में हुए शामिल
इसी प्रकार अक्षर पटेल ने इस टेस्ट मैच के दोनों पारियों में 11 विकेट लेकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. डे-नाइट मैच में ऐसा कमाल कभी भी नहीं हुआ है. इससे पहले ब्रीसबेन में 2018-19 में श्रीलंका के खिलाफ पेट कमिनस ने दोनों पारियों में 10 विकेट झटके थे. पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में 2016-17 में देवेंद्र बिशू ने 10 विकेट चटकाए थे.
Posted By: Amlesh Nandan.