IND vs ENG: चेन्नई में 13 फरवरी से भारत को दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड से खेलना है. सीरीज में 0-1 से पीछे भारतीय टीम से अब भी वापसी की उम्मीद है. पिछली सीरीज में टीम इंडिया ऐसा कर चुकी है. ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच हारने के बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में वापसी करते हुए भारत ने 2-1 से सीरीज जीती.
घरेलू मैदान में खेली जानेवाली इस सीरीज में भी इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम पलटवार कर सकती है. ऐसा हुआ, तो टीम इंडिया 1972/73 का इतिहास दोहरायेगी, जब घरेलू मैदान पर इंग्लैंड से पहला मैच गंवाने के बाद 2-1 से खिताब जीता था. रिकॉर्ड की बात करें, तो भारतीय टीम ऐसा पांच बार कर चुकी है, जब उसे पहले मैच में हार मिली और बाद में उसने सीरीज जीती.
सबसे अधिक इंग्लैंड ने 3 बार भारत को हराया
इस मामले में भी इंग्लैंड भारी है, क्योंकि वह 3 बार भारतीय टीम को इस तरह की सीरीज में शिकस्त दे चुकी है. दो बार 1985, 2013 में भारत को उसी के घर में हराया, जबकि एक बार 2014 में इंग्लैंड ने अपने घर में टीम इंडिया को हराया था.
एक बार ही एशिया के बाहर मिली है सफलता
भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह है कि भारतीय टीम ने पांच में से सभी चार सीरीज एशिया में जीती है. पिछले ही महीने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में पहला टेस्ट हारने के बावजूद 2-1 से सीरीज में हराया. एशिया के बाहर टीम इंडिया की इस तरह से यह पहली टेस्ट सीरीज जीत रही.
विरुद्ध कहां पर वर्ष कुल मैच जीता हारा मैचों के परिणाम
-
इंग्लैंड भारत में 1972/73 05 02 01 हारा, जीता, जीता, ड्रॉ, ड्रॉ
-
ऑस्ट्रेलिया भारत में 2000/01 03 02 01 हारा, जीता, जीता
-
श्रीलंका श्रीलंका में 2015 03 02 01 हारा, जीता, जीता
-
ऑस्ट्रेलिया भारत में 2016/17 04 02 01 हारा, जीता, ड्रॉ, जीता
-
ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया में 2020/21 04 02 01 हारा, जीता, ड्रॉ, जीता
चेन्नई में होने वाले दूसरे टेस्ट में भारत की अंतिम एकादश में कम से कम एक बदलाव होगा. झारखंड के बाएं बाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम का बाहर होना लगभग तय है. नदीम के विकल्प पर फैसला शुक्रवार तक किया जायेगा, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि मैच फिट हो चुके ऑलराउंडर अक्षर पटेल उनकी जगह लेंगे. मंगलवार को समाप्त हुए पहले टेस्ट में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा था.
Posted by : Rajat Kumar