IND vs ENG: इंग्लैंड से दूसरे मैच में हारी इंडिया तो विराट कोहली को छोड़नी होगी कप्तानी! पूर्व क्रिकेटर ने किया ये बड़ा दावा

IND vs ENG : चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त के बाद मोंटी पनेसर ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि अगर विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर भारत में होने वाले वनडे या टी-20 वर्ल्ड में से कोई एक नहीं जीता तो फिर उन्हें कप्तानी छोड़नी होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2021 9:43 AM
an image

IND vs ENG : ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गॉवास्कर ट्राफी के पहले मैच में और चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद विरोट कोहली के कप्तानी पर अब लोगों ने सवाल उठा ने शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस पहले मैच के बाद वापस भारत लौटने के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के कप्तानी में टीम ने शानदार जीत दर्ज की. साल 2017 की शुरुआत में महेद्र सिंह धोनी की जगह टीम की कमान संभालने वाले विराट कोहली के कप्तानी पर इंग्लैंड के पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है.

चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त के बाद मोंटी पनेसर ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि अगर विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर भारत में होने वाले वनडे या टी-20 वर्ल्ड में से कोई एक नहीं जीता तो फिर उन्हें कप्तानी छोड़नी होगी. मोंटी ने आगे कहा कि उन्हें मैच जीतने होंगे अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनके कप्तानी पर सवाल उठाने लाजमि है.

Also Read: IND vs ENG : दूसरे टेस्ट से नदीम का बाहर होना तय, हार के बाद कोहली ने झारखंड के इस स्पिनर पर दिखाया था गुस्सा

स्पोर्ट्स चैनल को दिये गये अपने इन्टरव्यू में मोंटी पनेसर कहा कि विराट कोहली एक महान बल्लेबाज हैं और उनकी कप्तानी में टीम ने बहुत अच्छा नहीं किया है। पिछले 4 मैचों में उनकी कप्तानी में लगातार टीम हारी है. बता दें कि भारत को अब अगले एक-दो साल में अपने घर में आईसीसी के दो बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं.

मालूम हो कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों पहले टेस्ट मैच में 227 रन से हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई में खेले गये इस मैच में जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंडियन टीम को के हर क्षेत्र में इंग्लैंड की टीम से औसत प्रदर्शन किया. इस जीत के बाद इंग्लैंड की टीम 4 मैचों में सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

Exit mobile version