IND vs ENG Test Series: फिटनेस टेस्ट पास कर उमेश यादव ने टीम में बनाई जगह, जानिए कौन हुआ बाहर
India vs England नयी दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने एक बार फिर भारत की टेस्ट टीम में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे में चोटिल हुए उमेश यादव भारत में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने मेहमान टीम को बुरी तरह हराया है.
India vs England नयी दिल्ली : टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने एक बार फिर भारत की टेस्ट टीम में जगह बना ली है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे में चोटिल हुए उमेश यादव भारत में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. पहले टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम ने मेहमान टीम को बुरी तरह हराया है.
उमेश यादव का रविवार को फिटनेस टेस्ट कराया गया था, जिसे उन्होंने आसानी से पास कर लिया. अब शार्दुल ठाकुर की जगह उमेश यादव को टीम में जगगह दी गयी है. शार्दुल ठाकुर विजय हजारी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलेंगे, इसलिए उन्हें रिलीज किया गया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शार्दुल ठाकुर ने अपने जबर्दस्त प्रदर्शन से टीम इंडिया को जीताया था.
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 21 फरवरी को मोटेरा पर फिटनेस टेस्ट दिया जिसमें वह खरे उतरे हैं. उन्हें मौजूदा पेटीएम भारत इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम में रखा गया है.’ इसमें आगे कहा गया, ‘शारदुल ठाकुर को विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेने के लिए छोड़ दिया गया है.’ ठाकुर मुंबई के लिए खेलते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से गुजरात के अहमदाबाद में खेला जायेगा. विशेषज्ञों का कहना है कि यहां का पिच भी स्वींग करने वाला है. ऐसे में स्पीनरों को काफी मदद मिलेगी. अब उमेश यादव टीम में शामिल तो हो गये हैं लेकिन उनके प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर संदेह है. चेन्नई के स्वींग वाले पिच पर दूसरे टेस्ट में स्पीनरों ने इंग्लैंड को धराशायी कर दिया था.
टीम में पहले से इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं, ऐसे में तीसरे तेज गेंदबाज की जरूरत शायद टीम को कम ही पड़ेगी. टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन स्पीनरों को शामिल किया जा सकता है. इशांत शर्मा अहमदाबाद में अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे. गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए ही अहम है.
आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रिधिमान साहा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव.
Posted By: Amlesh Nandan.