लंदन : विदेश में टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के तहत पहली बार भारतीय क्रिकेट टीम इस साल जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले नाटिंघमशर में अपनी ही ‘ए’ टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी. यह मैच नाटिंघमशर के काउंटी मैदान पर खेला जायेगा लेकिन अभी इसकी तारीख तय नहीं हैं.
भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे में अगस्त और सितंबर में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है. इस श्रृंखला का पहला मैच चार अगस्त से नाटिंघम में खेला जायेगा. नाटिंघमशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बयान में कहा कि इन गर्मियों में काउंटी ग्राउंड पर दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते हुए दिखेंगे. तब हम भारत और भारत ए का स्वागत करेंगे.
इसमें कहा गया कि इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले विराट कोहली की टीम चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारत ए से खेलेगी. दूसरा अभ्यास मैच लीसेस्टरशर में 28 जुलाई से खेला जायेगा. बयान में कहा गया कि दूसरा अभ्यास मैच 28 जुलाई से लीसेस्टरशर में खेला जायेगा.
दूसरा टेस्ट 12 अगस्त से 16 अगस्त और चौथा टेस्ट दो सितंबर से छह सितंबर तक लंदन में खेला जायेगा. जबकि तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से 29 अगस्त तक लीड्स और पांचवां टेस्ट 10 सितंबर से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर में खेला जायेगा. इंग्लैंड की टीम इस समय भारत दौरे पर है यहां उसे चार टेस्ट, पांच टी-20 और तीन वनडे खेलने हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.