IND vs ENG Test Series: तीसरा टेस्ट जीतने पर आखिरी टेस्ट पर हमारा नियंत्रण होगा, आर्चर ने कही यह बात

India vs England Test Series अहमदाबाद : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम अगर बुधवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहा दिन रात का टेस्ट जीत लेती है तो चौथा और आखिरी टेस्ट उनके नियंत्रण में होगा. श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिये यह श्रृंखला काफी अहम है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2021 11:25 PM
an image

India vs England Test Series अहमदाबाद : इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने सोमवार को कहा कि उनकी टीम अगर बुधवार से यहां भारत के खिलाफ शुरू हो रहा दिन रात का टेस्ट जीत लेती है तो चौथा और आखिरी टेस्ट उनके नियंत्रण में होगा. श्रृंखला फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिये यह श्रृंखला काफी अहम है.

कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर रहे आर्चर इस मैच में वापसी करेंगे. यह पूछने पर कि क्या इंग्लैंड यहां से टेस्ट श्रृंखला जीत सकता है, उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल. यही वजह है कि अगला टेस्ट महत्वपूर्ण है. यहां जीतने पर हम चौथा टेस्ट ड्रॉ करा सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा जीतने के लिए खेलते हैं लेकिन अगला टेस्ट जीतने पर हम आखिरी मैच में दबाव बना सकते हैं.’ आर्चर ने कहा कि वह गुलाबी गेंद से गेंदबाजी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह आम गुलाबी गेंद जैसी लग रही है. मैंने कई बार गुलाबी गेंद से खेला है. यह थोड़ी कठोर होती है और चमक कम होती है. जब इस पर रोशनी पड़ती है तो यह अधिक सीम लेती है.’

Also Read: IND vs ENG Test Series: फिटनेस टेस्ट पास कर उमेश यादव ने टीम में बनाई जगह, जानिए कौन हुआ बाहर

गुलाबी गेंद से भले ही तेज गेंदबाजों को मदद मिले लेकिन पिच टर्निंग होने की संभावना है. आर्चर ने कहा, ‘भारत में स्पिनरों की भूमिका अहम होती है. कप्तान उपमहाद्वीप में तेज गेंदबाज से पांच या छह विकेट की उम्मीद नहीं रखते. अगर दो या तीन भी मिल जाते हैं तो समझो काम हो गया. यही हमारा काम है.’

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version