India vs England: इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड किसका पलड़ा रहेगा भारी? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
India vs England : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात देकर स्वदेश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं.
India vs England : चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात देकर स्वदेश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले बुलंद हैं. वहीं अगर आंकड़ों की बात करे तो इंग्लैंड की टीम भारी नजर आ रही है. पिछले 10 सालों में दोनों देशों के बीच खेले गये टेस्ट सीरीज की बात करे तो इंग्लैंड की टीम ने चार सीरीज अपने नाम किये हैं वहीं भारत ने मात्र एक सीरीज अपने नाम कर पाया है.
साल 2011 से लेकर साल 2020 तक भारत और इंग्लैंड ने पांच टेस्ट सीरीज खेले हैं, जिनमें से इंग्लैंड ने चार सीरीज अपना नाम किया है. पिछले दस सालों में दोनों देशों ने 28 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से भारत ने 9 मैच जीते हैं, वहीं इंग्लैंड की टीम ने 15 मुकाबले अपने नाम किया है और 4 मैच ड्रा हुए हैं. खास बात ये है कि इंग्लैंड ने ज्यादातर मुकाबले अपने धरती पर जीता है, वहीं भारत का प्रदर्शन घरेलू मैदान पर शानदार रहा है.
बता दें कि इस साल फरवरी-मार्च में इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर है वहीं भारतीय टीम को अगस्त और सितंबर में इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच चार अगस्त से नॉटिंघम में खेला जायेगा. नाटिंघमशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने बयान में कहा कि इन गर्मियों में काउंटी ग्राउंड पर दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर खेलते हुए दिखेंगे. तब हम भारत और भारत ए का स्वागत करेंगे. इसमें कहा गया कि इंग्लैंड के खिलाफ अगस्त में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले विराट कोहली की टीम चार दिवसीय अभ्यास मैच में भारत-ए से खेलेगी. दूसरा अभ्यास मैच लीसेस्टरशर में 28 जुलाई से खेला जायेगा.