IND vs ENG: धौनी, गांगुली और कपिल देव को पीछे छोड़ कोहली ने बनाया यह ‘ZERO’ रिकॉर्ड, आप भी जानें
विराट कोहली टेस्ट मैच में 9वीं बार शून्य पर आउट होकर महेंद्र सिंह धौनी, सौरभ गांगुली और कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है.
India vs England Test Match : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन कप्तान विराट कोहली ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया है. कोहली ने शून्य पर आउट होने के मामले में पूर्व के तीन कप्तान किपल देव, सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धौनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली गुरुवार को टेस्ट मैच में 9वीं बार शून्य पर आउट हुए. कोहली बतौर भारतीय कप्तान सबसे अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं.
बुधवार को शुरू हुए पहले टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल कर प्रदर्शन करते हुए मेजबान इंग्लैंड को 1983 रनों पर ही रोक दिया. इसके जवाब में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पांच खिलाड़ी सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गये. दूसरे दिन बारिश ने खेल का प्रभावित किया, फिर भी केएल राहुल के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत ने 4 विकेट पर 125 रन बनाए.
लेकिन कोहली का शून्य पर आउट होना फैन्स को जरा भी अच्छा नहीं लगा. जेम्स एंडरसन की लहराती गेंद का सामना विराट नहीं कर पाए और गेंद उनके बल्ले को छूती हुई विपक्षी खिलाड़ी के हाथ में चली गयी. इस प्रकार कोहली ने एक कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड बनाया. पूर्व कप्तान धौनी 8 बार शून्य पर आउट हुए हैं.
Also Read: महेंद्र सिंह धौनी के ट्विटर एकाउंट से ब्लू टिक पहले हटाया, कुछ देर में ही फिर से बहाल किया
पहली गेंद पर आउट होने का यह कोहली का तीसरी बार का रिकॉर्ड बना. इससे पहले माहिंदर अमरनाथ, कपिल देव और सौरव गांगुली टेस्ट में पहली ही गेंद पर दो-दो बार आउट हो चुके हैं. विदेशी कप्तानों की बात करें तो शून्य पर 10 बार अधिक बार आउट होने वालों में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम शामिल हैं.
फ्लेमिंग 13 बार और स्मिथ 10 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. इसके बाद कोई भी कप्तान दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंचा है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग भी 7 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे दिन आज भारत ने चाय तक 8 रन की बढ़त ले ली हैं. यह अलग बात है कि भारत के पांच शीर्ष बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर जमे हुए हैं.
Posted By: Amlesh Nandan.