लाइव अपडेट
सुपर 4 में टीम इंडिया
हांगकांग के खिलाफ 40 रनों की जीत के साथ ही टीम इंडिया एशिया कप के सुपर-4 में जगह बना ली है. भारत की इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव रहे. उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के जड़े. वहीं विराट कोहली ने तीन छक्के और एक चौके की मदद से 44 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाये.
भारत की लगातार दूसरी जीत
भारत ने हांगकांग की टीम को 40 रनों से हरा दिया है. एशिया कप में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर सुपर 4 में जगह बना ली है.
आखिरी ओवर
पारी का आखिरी ओवर करने आये अर्शदीप सिंह. हांगकांग को जीत के लिए चाहिए 53 रन.
हांगकांग का 5वां विकेट गिरा
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को सफलता मिली. भुवनेश्वर ने केडी शाह (30) को आउट किया. मैककेनी क्रीज पर आए.
कोहली की शानदार गेंदबाजी
बल्लेबाजी में कमाल करने के बाद 17वां ओवर करने आये विराट कोहली ने शानदार गेंदबजी करते हुए सिर्फ 6 रन दिये.
आवेश को मिली सफलता
15वें ओवर के चौथे गेंद पर आवेश खान ने ऐजाज को चलता किया. उन्होंने 13 गेंद पर 14 रन जुटाये.
जडेजा ने दिया एक और झटका
12वां ओवर करने आये रवीन्द्र जडेजा ने पहले ही गेंद पर बाबर हयात को पवेलियन भेजा. बाबर ने 35 गेंद पर 41 रन बनाये.
जडेजा ने निजाकत खान को किया रनआउट
52 रनों पर हांगकांग ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया. कप्तान निजाकत खान 12 गेंदों में 10 रन बनाकर रन आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने रन आउट किया.
50 के पार पहुंचा हांगकांग
पावरप्ले खत्म होने से पहले हांगकांग ने 50 रन पूरे कर लिये. बाबर और निजाखत क्रीज पर.
बाबर और निजाकत ने संभाली पारी
बाबर हयात और निजाकत खान संभल कर खेल रहे हैं. बाबर 28 और निजाकत 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
हांगकांग को पहला झटका
पारी का दूसरा ओवर करने आये अर्शदीप सिंह ने यासिम मुर्तजा चलता किया. यासिम 9 गेंद पर 9 रन बनाकर आउट हुये. बाबर हयात क्रीज पर.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम
भारत के 193 रनों के विशान स्कोर को पीछा करने उतरे हांगकांग के बल्लेबाज यासिम मुर्तजा और निजाकत खान क्रीज पर.
भारत ने लगाया बड़ा स्कोर
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट खोकर 192 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में तूफानी बल्लेबाजी कर 22 रन ठोक दिया.
सूर्यकुमार यादव ने लगाया तूफानी अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने विपक्षी टीम के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिये हैं. सूर्या ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया.
कोहली जड़ा एक और अर्धशतक
कोहली ने एक और अर्धशतक जड़ दिया है. शानदार बल्लेबाजी कर रहे कोहली ने 40 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. कोहली और सूर्या क्रीज पर मौजूद.
सूर्यकुमार की तूफानी बल्लेबाजी
भारत के लिए चौथे नंबर पर खेलने आए सूर्यकुमार यादव तूफानी बल्लेबाजी कर रहें हैं. सूर्या ने सिर्फ 15 गेंदों पर 35 रन जड़ दिए हैं.
अर्धशतक के करीब कोहली
हांगकांग के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली एक और अर्धशतक लगाने के करीब पहुंच चुके हैं. कोहली अभी 46 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं.
कोहली ने लगाया लंबा छक्का
15वें ओवर के पहले ही गेंद पर कोहली ने छक्का जड़ा. विराट 45 रन बनाकर अब भी क्रीज पर.
भारत का शतक पूरा
14वें ओवर में भारत ने 100 का आंकड़ा पर कर लिया. विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं.
केएल राहुल आउट
13वें ओवर में मोहम्मद गजनफर ने केएल राहुल को आउट किया. राहुल 39 गेंदों पर 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बैटिंग करने आये सूर्यकुमार यादव.
10 ओवर में टीम इंडिया ने बनाये 70 रन
टीम इंडिया ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिये हैं. कप्तान रोहित शर्मा के रूप में भारत को पहला झटका लगा है. रोहित 13 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुए हैं. केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं.
रोहित शर्मा आउट, भारत को पहला झटका
कप्तान रोहित शर्मा 31 रन बनाकर आउट हो गये हैं. भारत को हांग कांग के खिलाफ पहला झटका लगा है. रोहित ने 13 गेंद का सामना किया और दो चौका और एक छक्का लगाया. उनकी जगह बल्लेबाजी करने विराट कोहली क्रीज पर आये हैं.
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. कप्तान रोहित शर्मा ओर केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर मौजूद हैं. केएल राहुल पाकिस्तान के खिलाफ डक पर आउट हो गये हैं. उनसे आज बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है.
पिच रिपोर्ट
पिच बदल गयी है, यह सफेद है और ज्यादा हरी घास नहीं है. भारत के शीर्ष तीन खिलाड़ियों को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा. यह एक ऐसी सतह है जिसे चहल पसंद करेंगे, खासकर जब से वह दूसरी पारी में गेंदबाजी करेंगे. टीम इंडिया के पास बड़ा स्कोर करने का मौका है.
हांग कांग की प्लेइंग इलेवन
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह.
हार्दिक की जगह ऋषभ पंत टीम में शामिल
हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला है. रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या को आराम दिया है और उनकी जगह नियमित विकेटकीपर ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
आज भारत और हांगकांग का मुकाबला
भारत और हांगकांग के बीच आज ग्रुप चरण का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर करने का प्रयास करेगी. टीम इंडिया के टॉप तीन बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली से बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले रविवार को भारत ने पांकिस्तान को एक रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हरा दिया था.