लाइव अपडेट
भुवनेश्वर कुमार तोड़ सकते हैं बुमराह का रिकॉर्ड
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है. अगर भुवी तीन विकेट लेने में कामयाब होते हैं, तो टी20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जायेंगे. भुवी अबतक टी20 में 65 विकेट लिये हैं, जबकि बुमराह के नाम 67 विकेट हैं. टॉप पर युजवेंद्र चहल ने 75 विकेट चटकाये हैं.
हार्दिक पांड्या रच सकते हैं इतिहास
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच को अगर टीम इंडिया जीत लेती है, तो यह कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए बड़ी उपलब्धि होगी. हार्दिक पांड्या पहली बार टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. अगर दूसरे मैच में टीम इंडिया की जीत होती है, तो डेब्यू कप्तानी में सीरीज जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे हार्दिक पांड्या.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़/संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, हर्षल पटेल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई.
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, कॉनर ओल्फर्ट, कर्टिस कैंपर, बैरी मैकार्थी, स्टीफन डोहेनी.
टेक्टर को रोकना टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती
भारतीय टीम जब मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती टेक्टर के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा. टेक्टर ने पिछले मुकाबले में 33 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली थी. टेक्टर ने अकेले दम पर आयरलैंड के स्कोर को 108 तक पहुंचाया था.
डबलिन का मौसम कैसा रहेगा, क्या बारिश के कारण मैच होगा रद्द
बारिश के कारण पहला मैच 12-12 ओवर का कर दिया गया था. दूसरे मुकाबले में भी मौसम खराब रहने का अनुमान है जिसका असर इस मैच पर भी पड़ सकता है. बारिश की वजह से पहला मैच ढाई घंटे देर से शुरू हुई थी. दूसरे मैच में भी बारिश होने की पूरी संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को डबलिन में 57 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है, जबकि 69 प्रतिशत बारिश होने की संभावना जतायी गयी है.
भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा मुकाबला आज
भारत और आयरलैंड के बीच आज दूसरा टी20 मैच डबलिन में खेला जाएगा. भारतीय टीम पहले मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है.