13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs IRE 1st T20: वर्षा बाधित मैच में भारत ने आयरलैंड को 2 रन से हराया, जसप्रीत बुमराह ने दिखाया दम

India vs Ireland T20: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला शुक्रवार को पूरा नहीं खेला जा सका. भारत की पारी के दौरान सातवें ओवर में बारिश ने खेल रोक दिया. इसके बाद दुबारा खेल शुरू नहीं होने सका. हालांकि भारत ने 7वें ओवर में दो ओवर के नुकसान पर 47 रन बनाये जो DLS के हिसाब से दो रन ज्यादा था. इसलिए जब भारतीय समयानुसार 10.45 मिनट तक खेल शुरू नहीं हो पाया तो अंपायरों ने भारत को दो रन से विजेता घोषित किया. यह मुकाबला बारिश की वजह से जरूर धुल गया, लेकिन जसप्रीत बुमरान ने अपनी धारदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया. उन्होंने पारी के पहले ही ओवर में दो विकेट चटका दिये.

लाइव अपडेट

DLS से भारत दो रनों से जीता, बारिश ने बिगाड़ा खेल

बारिश के कारण बाधित मैच में भारत डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर दो रन से जीत गया है. भारत इस तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है. आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में बारिश के कारण खेल बाधित होने तक भारत ने 6.5 ओवर में दो विकेट पर 47 रन बना लिए थे और डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर भारतीय टीम दो रन आगे थी. जीत के लिये 140 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत काफी तेज रही. यशस्वी जायसवाल ने 23 गेंद में 24 रन बनाये जबकि रुतुराज गायकवाड़ 19 रन बनाकर नाबाद हैं. आयरलैंड के क्रेग यंग ने जायसवाल और तिलक वर्मा (0) को आउट किया. इससे पहले आयरलैंड ने सात विकेट पर 139 रन बनाये थे. जसप्रीत बुमराह ने एक साल बाद चोट से शानदार

बारिश की वजह से खेल रुका

बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है. भारत को सातवें ओवर में दो लगातार गेंद पर दो झटके लगे हैं. यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा आउट हो गये हैं. संजू सैमसन और गायकवाड़ क्रीज पर हैं. गायकवाड़ 16 गेंद पर 19 रन और सैमसन एक गेंद पर एक रन बनाकर खेल रहे हैं. जिस समय बारिश शुरू हुई भारत का स्कोर 6.5 ओवर में 47/2 है.

भारत को लगातार दो झटके

टीम इंडिया को लगातार दो झटके लगे हैं. पावर प्ले में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत को सातवें ओवर में दो लगातार गेंद पर झटके लगे हैं. पहले यशस्वी जायसवाल 23 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हो गये, उसके बाद आये तिलक वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये हैं. नये बल्लेबाज के रूप में संजू सैमसन क्रीज पर आये हैं. दूसरे छोर पर गायकवाड़ मौजूद हैं. दोनों को अब बड़ी साझेदारी करनी होगी.

पावर प्ले में भारत ने बनाये 45 रन

भारत ने 6 ओवर में पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 45 रन बना लिये हैं. यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं. एक समय दोनों के बीच तालमेल में कमी देखी गयी थी, लेकिन दोनों रन आउट होने से बाल-बाल बच गये.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड़ सलामी बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर आये हैं. भारत को 20 ओवर में यह मुकाबला जीतने के लिए 140 रनों की जरूरत है.

भारत को मिला 140 रनों का लक्ष्य

आयरलैंड ने खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया को 140 रनों का लक्ष्य दिया है. जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी करते हुए पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए. डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने भी दो-दो विकेट हासिल किये. अर्शदीप सिंह को एक सफलता मिली. निर्धारित 20 ओवर में आयरलैंड ने सात विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाये. आयरलैंड के लिये बैरी मैकार्थी ने 33 गेंद में नाबाद 51 रन बनाये.

कर्टिस कैम्फर आउट, आयरलैंड को सातवां झटका

अर्शदीप सिंह ने कर्टिस कैम्फर को बोल्ड कर दिया है. कर्टिस कैम्फर 33 गेंद पर 39 रन बनाकर आउट हो गये हैं. आयरलैंड को सातवां झटका लगा है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर क्रेग यंग आये हैं.

आयरलैंड का स्कोर 100 के पार

17 ओवर की समाप्ति पर आयरलैंड ने 100 का स्कोर पार कर लिया है. बैरी मैक्कार्थी और कर्टिस कैम्फर के बीच सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है. प्रसिद्ध कृष्णा के 17 ओवर में 15 रन आये.

आयरलैंड को छठा झटका, मार्क अडायर आउट

मार्क अडायर को रवि बिश्नोई ने पगबाधा आउट कर दिया है. बिश्नोई ने दो विकेट चटका दिये हैं. मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया था. इसके बाद भारत ने डीआरएस का इस्तेमाल किया. तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज को पगबाधा आउट करार दिया.

आयरलैंड ने 9 ओवर में बनाए 50 रन

आयरलैंड ने नौ ओवर में 50 रन बना लिए हैं. लेकिन आयरलैंड के लिए सबसे बुरी बात यह है कि आयरलैंड के पांच शीर्ष बल्लेबाज आउट हो गये हैं. जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में दो विकेट चटकाए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा को दो सफलता मिली है और रवि बिश्नोई ने एक विकेट झटका है.

जॉर्ज डॉकरेल आउट, आयरलैंड को पांचवां झटका

जॉर्ज डॉकरेल एक रन बनाकर आउट हो गये हैं. आयरलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गयी है. प्रसिद्ध कृष्णा को दूसरी सफलता मिली है. यह डेब्यू मैच में उनका दूसरा विकेट है. आयरलैंड की पूरी टीम लड़खड़ा गयी है.

पॉल स्टर्लिंग आउट, आयरलैंड को चौथा झटका

कप्तान पॉल स्टर्लिंग आउट हो गये हैं. उन्होंने 11 गेंद पर 11 रन बनाये. रवि बिश्नोई ने पॉल स्टर्लिंग को बोल्ड कर दिया है. आयरलैंड को यह चौथा झटका लगा है. आयरलैंड के चार बल्लेबाज पावर प्ले में ही आउट हो गये हैं. टीम का शीर्ष बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह लड़खड़ा गया है.

प्रसिद्ध कृष्णा का डेब्यू विकेट, आयरलैंड को तीसरा झटका

आयरलैंड को तीसरा झटका लगा है. प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल विकेट हासिल कर लिया है. उन्होंने हैरी टेक्टर को 9 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है. नये बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर कर्टिस कैंपर आये हैं.

जसप्रीत बुमराह की शानदार वापसी, पहले ओवर में चटकाए 2 विकेट

चोट के बाद जसप्रीत बुमराह ने शानदार वापसी की है. उन्होंने पहले ही ओवर में आयरलैंड के दो बल्लेबाजों को आउट कर दिया है. बुमराह ने एंड्रयू बालबर्नी और लोर्कन टकर का विकेट चटकाया.

आयरलैंड का प्लेइंग इलेवन

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट.

भारत की प्लेइंग इलेवन 

रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमरा (कप्तान), रवि बिश्नोई.

टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी चुनी

पहले टी 20 मुकाबले में टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. फैंस को अब थोड़ी ही देर में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी देखने का मौका मिलेगा. रिंकू सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को डेब्यू करने का मौका दिया गया है.

तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल

भारत भले ही वेस्टइंडीज से टी20 सीरीज हार गया हो, लेकिन दो युवा नवोदित बल्लेबाजों - यशस्वी जयसवाल और तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया. जहां तिलक पूरी श्रृंखला में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. वहीं जायसवाल एक मास्टरक्लास पारी में 51 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाकर भारत को चौथे टी20 आई में नौ विकेट से जीत दिलाने में मदद की. इस बात की अच्छी संभावना है कि ये दोनों बल्लेबाज इस श्रृंखला के लिए टीम शीट में पहले नामों में से होंगे.

पहले मैच पर बारिश का साया

डबलिन के द विलेज में आसमान पर काले बादल मंडरा रहे हैं. खेल पर बारिश का साया दिख रहा है. अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो एक बार फिर फैंस जसप्रीत बुमराह को एक्शन में देखने से चूक जायेंगे.

यहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

भारत बनाम आयरलैंड पहला T20I शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस निर्धारित समय से आधे घंटे पहले होगा. इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 - 1, स्पोर्ट्स 18 - 1 एचडी और स्पोर्ट्स 18 पर किया जाएगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema वेबसाइट और ऐप पर मुफ्त में उपलब्ध होगी. दर्शक यहां prabhatkhabar.com पर भी लाइव अपडेट देख सकते हैं.

आयरलैंड की संभावित एकादश

एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, बेंजामिन व्हाइट.

भारत की संभावित एकादश

रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमरा (कप्तान), रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार.

युवा खिलाड़ियों से भरी है भारतीय टीम

हालांकि सारा ध्यान निश्चित रूप से बुमराह पर होगा, लेकिन यह कहना अनुचित होगा कि वह इस सीरीज में एकमात्र आकर्षण हैं. बुमराह ऐसे क्रिकेटरों से भरी टीम का नेतृत्व करेंगे जो आगे चलकर भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार बन सकते हैं. रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी चयनकर्ताओं को प्रभावित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे. उन्हें अक्टूबर में शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का मौका भले ही न मिले लेकिन अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप बेशक उनके नाम हो सकता है.

आयरलैंड की टीम

एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट, फिओन हैंड, क्रेग यंग, थियो वैन वोएर्कोम, रॉस अडायर.

भारतीय टीम

यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मुकेश कुमार, अवेश खान, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, शाहबाज अहमद.

भारत और आयरलैंड के बीच पहला मुकाबला आज

शुक्रवार (18 अगस्त) से डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज में सभी की निगाहें जसप्रीत बुमराह पर होंगी. बुमराह न केवल करीब एक साल बाद मैदान पर वापसी करेंगे बल्कि वह पहली बार सीमित ओवरों में भारत की कप्तानी भी करेंगे. उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में भारत का नेतृत्व किया था, जो उनका आखिरी टेस्ट मैच भी था. उन्होंने सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू T20I के लिए थोड़ी देर के लिए वापसी की थी, लेकिन चोट बढ़ने के कारण उन्हें बाहर कर दिया गया था. तब से भारत के तेज गेंदबाज को मैदान पर वापस देखने के लिए एक लंबा इंतजार रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें