IND Vs IRE Live Streaming: कब, कहां और कैसे देखें भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज? जानिए लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
India vs Ireland: जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर 18 से 23 अगस्त के दौरान तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किया गया है. यहां जानिए मैच लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स.
IND Vs IRE T20 Series Live Streaming: भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 18 अगस्त से होने जा रहा है. दोनों के बीच तीनों मैच द विलेज, डबलिन में खेले जाएंगे. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. वहीं टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ी शामिल किया गया है. आइए जानते हैं कि भारत बनाम आयरलैंड सीरीज के मुकाबले कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं.
भारत में कई युवा खिलाड़ियों को मिली जगह
लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी करने को तैयार है. बुमराह वाली कप्तानी वाली भारतीय टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसमें रिकूं सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा मौजूद हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी युवा खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए खेल चुके हैं, जिसमें यशस्वी जयासवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार शामिल हैं. वहीं शिवम दुबे और वॉशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है. इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी लंबी इंजरी के वापसी कर रहे हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि बुमराह कि किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते हैं.
भारत बनाम आयरलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
गौरतलब है कि भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल 5 टी20 मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया ने इन पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग अनुभवी खिलाड़ी हैं. स्टर्लिंग इस बार नई रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. उनके सामने भारत की बी टीम होगी. भारत की टीम में ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी नहीं हैं. आयरलैंड को इसका फायदा हो सकता है. स्टर्लिंग की बात करें तो वे 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3397 रन बना चुके हैं.
कब और कहां देख पाएंगे लाइव?
भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगी. इस सीरीज के लिए प्रसारण का अधिकार वायकॉम-18 को मिला है. ऐसे में पहली बार होगा कि टीम इंडिया और आयरलैंड टी20 सीरीज का लुफ्त स्पोर्ट्स 18 पर उठाया जा सकता है. इस सीरीज को फैंस फैनकोड और जीओ सिनेमा पर भी आसानी के साथ फ्री में देख सकते हैं.
भारत-आयरलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
-
पहला मैच: 18 अगस्त, शुक्रवार- द विलेज, डबलिन में
-
दूसरा मैच: 20 अगस्त, रविवार- द विलेज, डबलिन में
-
तीसरा मैच: 23 अगस्त, बुधवार- द विलेज, डबलिन में
ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, रॉस एडेयर, हैरी टेक्टर, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, फियोन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क एडेयर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, थियो वैन वोर्कॉम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग.
Also Read: Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की टिकट बुकिंग शुरू, जानें कैसे करें बुक और प्राइस डिटेल