23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत बनाम नेपाल लाइव स्कोर : टीम इंडिया ने नेपाल को 10 विकेट से रौंदा, रोहित-गिल की जोड़ी बेमिशाल

कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत ने सोमवार को यहां नेपाल को बारिश से प्रभावित मैच में डकवर्थ लुईस पद्धति से 10 विकेट से हराकर एशिया कप एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार में जगह बनाई. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने तीन-तीन अंक के साथ सुपर चार में जगह बनाई जबकि नेपाल अपने दोनों मैच हारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गया. भारत और पाकिस्तान का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस मैच में भी बारिश के कारण लगभग तीन घंटे का खेल नहीं हो पाया. नेपाल ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने पर 48.2 ओवर में 230 रन बनाए.

लाइव अपडेट

भारत ने नेपाल का 10 विकेट से रौंदा

भारत ने ग्रुप चरण के दूसरे मुकाबले में नेपाल को 10 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ टीम इंडिया एशिया कप के सुपर चार चरण में पहुंच गयी है. जबकि दो हार के बाद नेपाल बाहर हो गया है. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने बारिश बाधित मैच में भारत को आसानी से जीत दिला थी. बारिश की वजह से भारत को 23 ओवर में 143 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे भारत ने बिना किसी नुकसान के 20.1 ओवर में हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने नाबाद 74 रन और शुभमन गिल ने नाबाद 67 रन बनाए. गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने कमाल का प्रदर्शन किया. जडेजा ने 10 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज थोड़े महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने भी तीन विकेट अपने नाम किये. हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट चटकाए. कुलदीप यादव को एक भी सफलता नहीं मिली.

शुभमन गिल ने भी जड़ा अर्धशतक

रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल ने भी अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 47 गेंद पर 52 रन बना लिए हैं. अपनी पारी में गिल ने सात चौके और एक छक्का लगाया है. भारत 10 विकेट से जीत की ओर बढ़ रहा है.

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक

रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया है. शर्मा 43 गेंद पर 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में अब तक पांच चौके और चार छक्के लगाए हैं. दूसरे छोर पर शुभमन गिल उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. गिल 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने अपनी पारी में अब तक छह चौके और एक चौका लगाया है.

टीम इंडिया का स्कोर 100 के पार 

भारत का स्कोर 14 ओवर में 101 रन हो गया है. अब भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 42 रनों की जरूरत है. टीम इंडिया एक बड़ी जीत की ओर बढ़ रहा है. भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा है.

भारत का स्कोर 50 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. रोहित शर्मा 26 और शुभमन गिल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 8 ओवर में 52 रन बनाये हैं. जीत के लिए भारत को अब भी 15 ओवर में 93 रन बनाने हैं. भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा है.

भारत को मिला नया टारगेट

बारिश के बाद मैच दुबारा शुरू हो गया है. भारत को DLS के हिसाब से नया टारगेट मिला है. टीम इंडिया को अब 23 ओवर में जीत के लिए 145 रन बनाने होंगे. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं.

ओवरों में हो सकती है कटौती

बारिश के बाद अब जब दुबारा खेल शुरू होगा तब ओवरों की कटौती की पूरी संभावना है. DLS के हिसाब से भारत को 45 ओवर में 220 रन, 40 ओवर में 207 रन, 35 ओवर में 192 रन, 30 ओवर में 174 रन और 20 ओवर में 130 रन का नया टारगेट मिल सकता है.

बारिश की वजह से रुका खेल

बारिश की वजह से एक बार फिर खेल रुक गया है. तीसरे ओवर की केवल एक गेंद फेंकी जा सकी है. भारत ने बिना किसी नुकसान के 17 रन बना लिये हैं. रोहित शर्मा चार और शुभमन गिल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत की बल्लेबाजी शुरू

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 231 रन बनाने होंगे.

नेपाल ने भारत को दिया 231 रनों का लक्ष्य

नेपाल ने बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया है. नेपाल की ओर से सबसे अधिक 58 रन विकेटकीपर आसिफ शेख ने बनाए. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट चटकाए. शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शामी और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली.

नेपाल को नौवां झटका

मोहम्मद शामी के ओवर में नेपाल को दो झटके लगे हैं. शामी ने ओवर की दूसरी गेंद पर सोमपाल कामी को 48 के स्कोर पर आउट कर दिया. उसके बाद चौथी गेंद पर अक्षर पटेल की शानदार फिल्डिंग पर ईशान किशन ने संदीप लामीचाने को रन आउट कर दिया. नेपाल के नौ विकेट गिर चुके हैं. भारत को आखिरी विकेट की तलाश है.

नेपाल का स्कोर 200 के पार

नेपाल का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. इस बीच नेपाल के सात बल्लेबाज आउट हो चुके हैं. सबसे ज्यादा तीन विकेट रवींद्र जडेजा ने चटकाए हैं. सोमपाल कामी और संदीप लामीचाने क्रीज पर हैं. 44 ओवर की समाप्ति पर नेपाल का स्कोर 202 है.

दीपेंद्र सिंह आउट, नेपाल को सातवां झटका

दीपेंद्र सिंह ऐरी 29 रन बनाकर आउट हो गये हैं. हार्दिक पांड्या ने दीपेंद्र को पगबाधा आउट कर दिया है. नेपाल को सातवां झटका लगा है.

मैच दुबारा हुआ शुरू, ओवरों में कोई कटौती नहीं

बारिश के बाद शाम 6:45 बजे मैच दुबारा शुरू हो गया है. ओवरों में कोई कटौती नहीं की गयी है. नेपाल का स्कोर 39 ओवर की समाप्ति पर 183 रन पर पहुंच गया है. इस बीच नेपाल के छह बल्लेबाज आउट हो गये हैं. रवींद्र जडेजा ने अपने 10 ओवर का कोटा पूरा किया. उन्होंने 40 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

बारिश की वजह से खेल रुका

बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है. क्रीज पर कवर डाल दिये गये हैं. नेपाल ने 37.5 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए हैं. दीपेंद्र सिंह 27 रन और सोमपाल कामी 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.

नेपाल को छठा झटका, गुलशन झा आउट

नेपाल को छठा झटका लगा है. गुलशन झा आउट हो गये हैं. उन्होंने 35 गेंद पर 23 रन बनाए. मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेटकीपर ईशान किशन ने गुलशन का कैच पकड़ा.

नेपाल को पांचवां झटका, आसिफ शेख आउट

नेपाल के सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख अर्धशतक बनाकर आउट हो गये हैं. मोहम्मद सिराज की गेंद पर विराट कोहली ने आसिफ का कैच पकड़ा. आसिफ ने 97 गेंद पर 58 रन बनाए. नेपाल को पांचवां झटका लगा है.

आसिफ शेख ने जड़ा अर्धशतक

नेपाल के सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने 88 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके लगाए हैं. नेपाल का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी और मोहम्मद सिराज अब तक एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए हैं.

जडेजा ने चटकाए तीन विकेट

कुशल माल्ला के रूप में नेपाल को चौथा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा ने एक के बाद एक ओवर में दो विकेट चटकाए हैं. कुशल दो रने बनाकर आउट हुए हैं. इससे पहले ओवर में उन्होंने रोहित पौडेल को आउट किया.

नेपाल को दूसरा झटका, भीम आउट

रवींद्र जडेजा ने अपने पहले ही ओवर में विकेट चटका दी है. उन्होंने भीम शार्की को बोल्ड कर दिया है. भीम 17 गेंद पर 7 रन बनाकर आउट हुए हैं.

नेपाल को लगा पहला झटका, कुशल भुर्टेल आउट

भारत को पहली सफलता शार्दुल ठाकुर ने दिलायी. उन्होंने सलामी बल्लेबाज कुशल भुर्टेल को ईशान किशन के हाथों कैच कराया. भुर्टेल 25 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए. नेपाल को पहला झटका 65 के स्कोर पर लगा है.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

नेपाल का प्लेइंग इलेवन

कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), रोहित पौडेल (कप्तान), भीम शर्की, सोमपाल कामी, गुलसन झा, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, संदीप लामिछाने, करण केसी, ललित राजबंशी.

भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

भारत और नेपाल की टीमें एक दूसरे के सामने हैं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. भारत ने तीन सुनहरे मौके गंवाए क्योंकि शुभमन गिल, विराट कोहली और ईशान किशन ने नेपाल के सलामी बल्लेबाजों आसिफ शेख और कुशल भुर्टेल के सीधे कैच छोड़े. यह पहले, दूसरे और पांचवें ओवर में था. भारत ने एक बदलाव किया है. मोहम्मद शमी ने जसप्रीत बुमरा की जगह ली है, जो पिता बनने के बाद घर वापस आ गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें