भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले से पहले जानें, बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

विश्व कप 2023 का आखिरी मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान क्या बारिश गेम को खराब कर सकती है या नहीं.

By Vaibhaw Vikram | November 12, 2023 8:02 AM

विश्व कप 2023 का आखिरी मुकाबला भारत बनाम नीदरलैंड खेला जाना है. ये मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. भारत ने अभियान में बेहतरीन शुरुआत की है और अभी तक खेले गए सभी आठ मुकाबलों में जीत दर्ज की है. विश्व कप के दौरान सभी टीमों ने अपना नौ मुकाबला खेल लिया है. केवल भारत और नीदरलैंड का मुकाबला शेष रह गया है. भारत और नीदरलैंड एकदिवसीय प्रारूप के मैचों में केवल दो बार आमने-सामने हुए हैं और ये दोनों मुकाबले विश्व कप के दौरान खेले गए थे. सभी दर्शक ये जानने के लिए इच्छुक है कि क्या मैच के दौरान बारिश खलल उत्पन्न कर सकती है या नहीं.

IND VS NED: मौसम पूर्वानुमान

AccuWeather के अनुसार, भारत बनाम नीदरलैंड मुकाबले के दौरान रविवार को मौसम साफ रहेगा. बारिश की संभावना सिर्फ तीन फीसदी है, जिससे बारिश के कारण खेल खराब होने की संभावना खत्म हो गई है. आर्द्रता 45 प्रतिशत रहेगी, जबकि बादल 18 प्रतिशत रहेगी, इसके अलावा, तापमान 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. फैंस सुहावने मौसम में मैच का आनंद ले पाएंगे.

IND VS NED: पिच रिपोर्ट

भारत बनाम नीदरलैंड मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें, यहां की पिच को बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग कहा जाता है. यहां की मैदान छोटी है और काली मिट्टी की पिच होने के कारण पिच का फायदा बल्लेबाजों को अधिक मिलता है. इसके कारण अधिक छक्के और चौके देखने को मिलते हैं.

Also Read: IND vs NED: नीदरलैंड्स के बॉलर के टारगेट में विराट कोहली, रोहित शर्मा क्यों नहीं?
IND VS NED: हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईसीसी विश्व कप 2003 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में बोलैंड पार्क में मेन इन ब्लू का मुकाबला डच टीम से हुआ. सौरव गांगुली की अगुवाई में भारत ने नीदरलैंड को 68 रनों से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. सचिन तेंदुलकर ने अर्धशतक बनाया, जबकि अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ ने चार-चार विकेट लिए. हालांकि, नीदरलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को कड़ी चुनौती दी. भारत के खराब प्रदर्शन और 204 रनों के लक्ष्य के बावजूद नीदरलैंड केवल 136 रन ही बना सकी और मैच हार गई. जिसके बाद इन दोनों टीमों का सामना 2011 में अपने घरेलू मैदान पर हुआ. नीदरलैंड ने टॉस जीता. उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिससे भारत को 190 रनों का आसान लक्ष्य मिला. इस मुकाबले में भारत ने नीदरलैंड को 14 गेंद शेष रहते ही दिया था.

Also Read: 2019 में न्यूजीलैंड दे चुका है भारत को गहरा घाव, क्या रोहित सेना लेगी धोनी के आंसू का बदला?

Next Article

Exit mobile version