India vs New Zealand 1st T20: जयपुर में होगी रनों की बरसात, दिखेगा रोहित शर्मा का जलवा, देखें पिच रिपोर्ट

राजस्थान क्रिकेट में प्रशासनिक संकट के कारण जयपुर को पिछले लगभग एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का मौका नहीं मिला. जयपुर फरवरी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी भी करेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2021 8:14 PM

India vs New Zealand 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जयपुर में बुधवार को होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के दौरान काफी अधिक ओस गिरने की संभावना है जिसके कारण टॉस जीतने वाली टीम को अधिक फायदा नहीं होगा.

जयपुर आठ साल बाद पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी की तैयारी कर रहा है. जयपुर में इस समय सर्दियों की ठंडक महसूस की जा सकती है. राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अधिकारियों और मैदानकर्मियों ने बताया कि पिछले दो दिन से शाम लगभग सात बजे से ओस गिर रही है और सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला टी20 मुकाबला इसी समय शुरू होगा.

Also Read: IND vs NZ 2nd T20 Ground Report: दूसरे टी20 के लिए कितना तैयार है JSCA स्टेडियम, पढ़ें पिच की ग्राउंड रिपोर्ट

यूएई में हाल में संपन्न टी20 विश्व कप में ओस की बड़ी भूमिका रही थी जहां टीमों ने बेहतर बल्लेबाजी हालात में लक्ष्य का पीछा करने को प्राथमिकता दी थी.

एक अधिकारी ने कहा, पिछले दो दिन की स्थिति को देखें तो यहां जयपुर में पहली पारी में ही ओस गिर सकती है जिससे टॉस जीतकर मिलने वाला फायदा काफी हद तक कम हो जाएगा. यह टी20 मुकाबला है इसलिए इस विकेट पर काफी रन बनने की उम्मीद की जा सकती है.

उन्होंने कहा, हम मैच के दिन ओस रोधी स्प्रे का इस्तेमाल करेंगे लेकिन हम सभी ने देखा है कि इसका असर काफी सीमित होता है. यहां 2013 में खेले गए पिछले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 359 रन के लक्ष्य को सिर्फ 43.3 ओवर में ही हासिल कर लिया था.

इस मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने शतक जड़े थे. राजस्थान क्रिकेट में प्रशासनिक संकट के कारण जयपुर को पिछले लगभग एक दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी का मौका नहीं मिला. जयपुर फरवरी में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी भी करेगा.

दर्शकों की संख्या पर कोई सीमा नहीं है और ऐसे में 25 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है. आरसीए सचिव महेंद्र वर्मा ने बताया कि पिछले हफ्ते आनलाइन बिक्री के लिए रखे जाने के बाद पहले तीन घंटे में ही लगभग आठ हजार टिकट बिक गए.

आरसीए ने मैच के दिन कोरोना से जुड़े दिशानिर्देशों का पाल करने का आश्वासन दिया, लेकिन सोमवार को अधिक कर्मचारियों को बिना मास्क के देखा गया. बीसीसीआई के मैच के प्रसारण से जुड़े कुछ सदस्य भी बिना मास्क के घूमते देखे गए.

बुधवार को स्टेडियम में प्रवेश के लिए किसी भी व्यक्ति का कम से कम आंशिक रूप से टीकाकरण होना चाहिए. बिना टीकाकरण वाले व्यक्ति को आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही स्टेडियम में प्रवेश की स्वीकृति दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version