IND vs NZ: अंतिम पलों में फंस गया मैच, जानिए कैसे जीता भारत और रिषभ पंत बने हीरो
India vs New Zealand 1st T20I : पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को अंतिम क्षणों के रोमांच के बीच आखिरी ओवर में हराया.
India vs New Zealand 1st T20I : भारतीय क्रिकेट के नये दौर का आगाज जीत के साथ करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की शानदार पारियों के दम पर मेजबान टीम ने बुधवार को पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया. टी-20 विश्व कप के खराब प्रदर्शन के गम को भुलाते हुए भारत ने नये कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में जीत के साथ शुरुआत की. बता दें कि बुधवार को खेले गये टी20 मुकाबला एक समय काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया पर अंत में जीत टीम इंडिया की झोली में आयी.
बता दें कि टीम इंडिया को जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य भारत ने दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में जब क्रीज पर रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव मौजूद थें तो ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया आसानी से जीत हासिल कर लेगी. पर मैच अंतिम ओवर तक मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया जहां 6 गेंद पर टीम इंडिया को 10 रनों की जरूरत थी. बता दें कि भारत को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर सहज नहीं दिखे और पांच रन बना कर अपना विकेट गंवा दिये.
Also Read: NCA के नये तेज गेंदबाजी कोच होंगे ट्राय कूले, BCCI कर रहा है ‘एक्सक्लूसिव’ करार की तैयारी
ऐसा था अंतिम ओवर का रोमांच
-
भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए चाहिए थें 10 रन.
-
न्यूजीलैंड के गेंदबाज डेरिल मिचेल पहले गेंद वाइड फेंका और भारत के खाते में 1 रन आ गया.
-
पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने आते ही डेरिल मिचेल को चौका लगाया.
-
दूसरी गेंद पर अय्यर कुछ अलग शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गये.
-
वहीं अगली गेंद मिचेल ने फिर वाइड फेंकी. अब भारत को चार गेंद में चार रन की जरूरत थी.
-
तीसरी गेंद में अक्षर पटेल ने एक रन लिया.अब भारत को 3 गेंदों में 3 रन चाहिए.
-
वहीं चौथी गेंद पर रिषभ पंत ने शानदार चौका जड़ टीम को जीत दिलायी.