20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs New Zealand Day 3: अक्षर पटेल का ‘पंच’, भारत को पहली पारी में 49 रन की बढ़त

India vs New Zealand 1st Test Day 3: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने पहली पारी में 49 रनों की बढ़त बना लिया है. भारत की पहली पारी 345 रन पर खत्म हो गयी थी. जबकि न्यूजीलैंड 296 पर आउट हो गयी. मैच से जुड़ी हर अपडेट आप यहां देख सकते हैं.

लाइव अपडेट

तीसरे दिन की खेल समाप्ति पर भारत का स्कोर एक विकेट पर 14 रन

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने कुल 63 रन की बढ़त बना ली है. पहली पारी में भारत को 49 रन की बढ़त मिली. जबकि तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 14 रन बना लिये हैं. क्रिज पर पुजारा 9 और मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर जमे हुए हैं.

जैमीसन ने टेस्ट में लिया सबसे तेज 50 विकेट

काइल जैमीसन ने टेस्ट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है. जैमीसन ने टेस्ट में केवल 9 मैच खेलकर अबतक 50 विकेट लिये हैं. जैमीसन ने शेन बॉन्ड के रिकॉर्ड को तोड़ा. बॉन्ड ने 12 मैचों में 50 विकेट चटकाये थे. जबकि सबसे तेज 50 विकेट की सूची में क्रिस मार्टिन भी शामिल हैं. मार्टिन ने 13 मैचों में 50 विकेट चटकाये थे.

दूसरी पारी में भारत की खराब शुरुआत, गिल 1 रन बनाकर आउट

दूसरी पारी में भारत की खराब शुरुआत हुई है. शुभमन गिल 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. गिल को जैमीसन ने अपना शिकार बनाया.

भारत की दूसरी पारी शुरू, गिल-मयंक की जोड़ी क्रिज पर

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल की जोड़ी क्रिज पर जमे हुए हैं.

न्यूजीलैंड पहली पारी में 296 पर ऑल आउट

भारत ने न्यूजीलैंड को पहली पारी में 296 पर ऑल आउट कर दिया और 49 रनों की बढ़त बना ली है. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 34 ओवर में 62 रन देकर पांच विकेट चटकाया. जबकि अश्विन ने 3 और जडेजा व उमेश यादव ने एक-एक विकेट चटकाये. न्यूजीलैंड की ओर से लैथम ने 95 और विल यंग 89 रन बनाये.

न्यूजीलैंड को पहली पारी में लगा 9वां झटका

न्यूजीलैंड को आर अश्विन ने पहली पारी में लगा 9वां झटका दिया. अश्विन ने जैमीसन को अपना दूसरा शिकार बनाया. जैमीसन ने 75 गेंदों में एक चौके की मदद से 23 रन बनाये.

अक्षर का 'पंच', न्यूजीलैंड को पहली पारी में लगा 8वां झटका

अक्षर पटेल ने घातक गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने साउथी को 5 के स्कोर पर आउट किया. अब तक अक्षर ने 30 ओवर की गेंदबाजी में 59 रन देकर 5 विकेठ चटकाये हैं. न्यूजीलैंड अब भी भारत की पहली पारी में बने स्कोर से 74 रन पीछे है.

चाय तक न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 249 रन 

चाय तक न्यूजीलैंड का स्कोर 6 विकेट पर 249 रन है. क्रिज पर इस समय काइल जैमीसन 2 और टॉम ब्लंडेल 10 रन बनाकर क्रिज पर जमे हुए हैं.

जडेजा ने किया रविंद्र का शिकार

रविंद्र जडेजा ने न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र को अपना शिकार बनाया. रचिन ने 23 गेंदों में दो चौकों की मदद से 13 रन बनाये. जडेजा ने रचिन को बोल्ड आउट किया. इस समय काइल जैमीसन और टॉम ब्लंडेल क्रिज पर जमे हुए हैं.

गेंदबाजों ने करायी भारत की वापसी 

104 ओवर्स के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 228 रन है. भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किया.

न्‍यूजीलैंड का पांचवां विकेट गिरा 

भारत ने विरोधी टीम न्‍यूजीलैंड का पांचवां विकेट झटक लिया है.

भारत को चौथी सफलता

भारत को चौथी सफलता मिल गई है. अक्षर ने निकोल्स एलबीडब्ल्यू आउट किया है.

भारत को मिली तीसरी सफलता 

भारत ने विरोधी टीम न्‍यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा दिया है.

भारत को मिली दूसरी सफलता 

भारत को बड़ी सफलता मिल गई है. कप्तान केन विलियमसन को उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. विलियमसन ने 18 रनों की पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को लंच तक दो विकेट पर 197 रन बना लिये.

भारत ने ली दूसरी नयी गेंद

टीम इंडिया ने 84 ओवर्स के बाद नई बॉल ले ली है. 85 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 197 रन है.

कीवी टीम की शानदार बल्लेबाजी 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच जारी है. 72 ओवरों की समाप्ति के बाद न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 173 रन बना लिए हैं. टॉम लैथम 64 और केन विलियमसन 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

कीवी टीम का स्कोर - 164/1

अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिला दी है. वहीं कीवी टीम के तरफ से अभी क्रीज पर लैथम 64 रन और केन विलियमसन 4 रन बना कर मैजूद हैं. फिलहाल कीवी टीम का स्कोर 165/1

भारत का मिली पहली सफलता

लंबे इंतजार के बाद भारत को पहला विकेट हासिल हुआ. अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलायी. विल यंग 89 रन बना कर पवैलियान लौटे.

भारत को पहले विकेट की तलाश

तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. आज भारत को पहले विकेट की तलाश है. न्यूजीलैंड की तरफ से लैथम 51 और विल यंग 85 रन बना कर क्रीज पर मौजूद हैं. कीवी टीम का स्कोर - 141/0

ऋद्धिमान साहा नहीं कर रहे हैं कीपिंग

ऋद्धिमान साहा की गर्दन में कुछ परेशानी जिस वजह से वह आज कीपिंग नहीं कर रहे हैं, उनकी जगह केएस भरत कीपिंग करेंगे.

भारतीय गेंदबाजों के लिए खराब दिन

अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल ने मिलकर 41 ओवर डाले और 92 रन दिये, जबकि किसी को कामयाबी नहीं मिल सकी. वहीं इशांत ने छह ओवर मे दस और उमेश ने 10 ओवर में 26 रन दिये.

कीवी बल्लेबाजों के लिए DRS बना वरदान

न्यूजीलैंड की टीम भारत के पहली पारी के स्कोर से 216 रन पीछे है और उसके सारे विकेट सुरक्षित हैं. कीवी बल्लेबाजों ने पगबाधा के तीन फैसलों के खिलाफ डीआरएस अपील की और कामयाब रहे.

T10 League: इस श्रीलंकाई गेंदबाज को नहीं रोक पा रही दुनिया, ताश के पत्तों की तरह बल्लेबाजों को बिखेरा

श्रेयस अय्यर का यादगार शतक 

श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में शतक को छोड़कर दूसरे दिन का खेल न्यूजीलैंड के नाम रहा. पहले दिन काइल जैमीसन के बाद दूसरे दिन साउदी ने पहले सत्र में गेंदबाजी में दबदबा बनाया, तो दूसरे सत्र में बल्लेबाजी में यंग और लाथम ने भारत के अनुभवी गेंदबाजों को दबाव नहीं बनाने दिया.

पहला दिन न्यूजीलैंड के नाम

तेज गेंदबाज टिम साउदी के पांच विकेट की मदद से भारत को 345 रन पर आउट करने के बाद अपने सलामी बल्लेबाजों विल यंग और टॉम लाथम की उम्दा अर्धशतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन ठोस शुरुआत करते हुए बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें