22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NZ Test: दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए बनाए 129 रन, भारत की पहली पारी में 345 रन

India vs New Zealand 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में शतक की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन 345 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिए हैं.

लाइव अपडेट

दूसरे दिन का खेल समाप्त, न्यूजीलैंड ने बनाए 129 रन

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 129 रन बना लिए है. भारत ने पहली पारी में 345 रन बनाए हैं. न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज विल यंग और टॉम लाथम ने 129 रन की साझेदारी की. यंग ने 75, जबकि लाथम ने 50 रन बना लिए हैं.

न्यूजीलैंड का स्कोर - 72/0

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में शानदार शुरुआत की है. कीवी टीम ने बिना किसी नुकसान के 72 रन बना लिए हैं. विल यंग 34 और टॉम लैथम 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है और टॉस लाथम और विल यंग बल्लेबाजी करने उतरे हैं.सात ओवरों के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 8 रन है. लैथम पांच और विल यंग दो रन बनाकर खेल रहे हैं.

345 पर सिमटी भारत की पहली पारी 

श्रेयस अय्यर के पदार्पण टेस्ट में शतक की मदद से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन 345 रन बनाए हैं.भारत की पहली पारी 111.1 ओवरों में 345 रनों पर सिमट गई है. ईशांत शर्मा आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. इस पारी में श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा, वहीं रवीन्द्र जडेजा ने अर्धशतक लगाया.

लंच तक भारत का स्कोर - 339/8

लंच तक भारत का स्कोर आठ विकेट पर 339 रन है. रविचंद्रन अश्विन 38 और उमेश यादव चार रन बनाकर क्रीज पर हैं.

भारत को बैक टू बैक लगे दो झटके 

97वें ओवर की पहली ही गेंद पर टिम साउदी ने श्रेयस अय्य को आउट कर अपनी टीम को सबसे बड़ी सफलता दिलाई. वहीं श्रेयस के बाद अक्षर पटेल भी चलते बने. टीम साउदी ने भी उनको पवैलियन का रास्ता दिखाया.फिलहाल भारत को स्कोर - 319/ 8 है.

भारत का स्कोर 300 के पार 

96 ओवरों के बाद भारत का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 305 रन है. श्रेयस अय्यर 105 और रविचंद्रन अश्विन 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत का गिरा छठां विकेट 

भारत को दूसरे दिन छठां झटका लगा है. रिद्धीमान साहा 12 गेदों पर 1 रन बनाकर आउट हो गये. श्रेयस अय्यर के शानदार शतक के बदौलत 92 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर - 288/6, फिलहाल क्रीज पर अय्यर 100 रन बना कर खेल रहे हैं.

श्रेयस ने शतक जड़ रचा इतिहास

श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार शतक जमाया है.अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाकर अय्यर ने इतिहास रच दिया है. अय्यर ने 159 गेंद में अपना शतक जड़ा. अय्यर ने अपने पारी में 12 चौकें और दो छक्के लगाए.

भारत को लगा पांचवा झटका

भारत और न्यूजीलैंड के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत की शुरुआत खास नहीं रही. दूसरे दिन के शुरुआत में ही भारत को रवीन्द्र जडेजा के रूप में पहला झटका लगा है. जडेजा 50 रन बनाकर आउट हुए.

शतक के करीब अय्यर 

श्रेयस अय्यर अपने डेब्यू पर शतक से 17 रन दूर हैं. अगर वह शतक पूरा करते हैं तो इतिहास रच देंगे. फिलहाल श्रेयस 83 रन बना कर खेल रहे हैं उनका साथ रविन्द्र जडेजा 50 रन बना कर दे रहे हैं.

श्रेयस अय्यर ने आते जड़े दो चौके 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच जारी है. मुकाबले के दूसरे दिन श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं. श्रेयस अय्यर ने आते ही दो चौका जड़ दिया है. फिलहाल टीम इंडिया का स्कोर - 266/4.

पहले दिन भारत ने बनाए 258 रन 

पहले टेस्ट मैंच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं. भारत को शुरुआती झटकों ने परेशान किया लेकिन मध्यक्रम में उतरी श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने पारी को बेहतरीन ढंग से संभाला और पहले दिल टीम के स्कोर पर 250 के पार पहुंचाया. दोनों ही बल्लेबाज अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं.

रवींद्र जाडेजा ने भी जड़ा अर्धशतक 

रवींद्र जडेजा ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक जड़ दिया है. भारत ने पहले दिन खेल समाप्त होने तक 258 रन बनाए हैं.

श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक 

श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक पूरा कर लिया है. पहले दिन चार विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. अय्यर ने 94 गेंद पर 50 रन बनाए हैं. क्रीज पर अय्यर का साथ रवींद्र जाडेजा दे रहे हैं.

दो सेशन के बाद भारत का स्कोर - 163/4

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में पहले टेस्ट खेला जा रहा है. मुकाबले के पहले दो सेशन का खेल खत्म हो चुका है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर श्रेयस अय्यर और जडेजा मौजूद हैं.

कानपुर टेस्ट में मुश्किल में टीम इंडिया

भारत को चौथा झटका लगा है. काइल जैमिनसन ने 145 के कुल स्कोर पर कप्तान रहाणे को पवेलियन भेज दिया. रहाणे ने 88 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली.

कप्तान रहाणे और श्रेयस अय्यर ने संभाली पारी

पुजारा के आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर ने भारतीय पारी को संभाल लिया है. रहाणे 24 रन बना कर तो वहीं अपना पहले मैच खेल रहे अय्यर 7 रन बना कर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर - 123/3 है.

भारत को लगा तीसरा झटका 

भारत को तीसरा झटका लगा है. टिम साउदी 106 के कुल स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा को पवेलियन भेज दिया. पुजारा ने 88 गेंदों पर 26 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके शामिल रहे.

भारत का स्कोर 100 के पार 

37 ओवरों का खेल समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर इस समय दो विकेट पर 106 रन है. पुजारा 26 और रहाणे 10 रन बनाकर क्रीज हैं.

भारत का गिरा दूसरा विकेट

भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 56 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनका विकेट काइल जैमिनसन ने लिया है. टीम इंडिया का स्कोर - 82/2

लंच तक भारत का स्कोर - 82/1

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले दिन लंच के समय टीम इंडिय का स्कोर एक विकेट पर 82 रन है. शुभमन गिल 52 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत का एकमात्र विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा.

गिल ने जड़ा पचासा 

पहले टेस्ट में शुभमन गिल शुरू शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल ने 27वें ओवर की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिलहाल भारत का स्कोर - 81/1

26 ओवर के बाद भारत का स्कोर -79/1

भारत ने अपने 70 रन पूरे कर लिए हैं. शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. गिल ने एजाज पटेल द्वारा फेंके गए 17वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका मार भारत का अर्धशतक पूरा किया. वहीं 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर - 78/1

भारत का स्कोर 50 के पार

भारतीय पारी के 17 ओवर हो चुके हैं. मेजबान टीम ने अभी तक 56 रन बनाए हैं और एक विकेट खोया है. इस समय शुभमन गिल 35 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 6 रन बनाए हैं.

भारत को लगा पहला झटका

भारत का पहला विकेट गिर गया है. सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल 13 रन बनाकर आउट हो गये हैं. उनका विकेट काइल जैमिनसन ने लिया है. टीम इंडिया का स्कोर - 23/1

6 ओवर के बाद टीम इंडिया - 17/0

टीम इंडिया की सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिलायी है. 6 ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना कोई विकेट खोए 17 रन है.

चार ओवर के बाद भारत - 11/0

भारत की पारी शुरू हो चुकी है. टीम इंडिया की सलामी जोड़ी मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल मैदान पर है. पहले तीन ओवर में टीम इंडिया ने बिना किसी विकेट के 5 रन बना लिए हैं.

कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत के खिलाफ ऐसी है कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन. भारत के खिलाफ रचिन रविन्द्र आज अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन.

टीम इंडिया करेगी पहले बैंटिग 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले मुकाबले के लिए टॉस हो चुका है. टॉस टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

श्रेयस अय्यर का करेंगे डेब्यू 

मुंबई के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करेंगे. उन्हें सूर्यकुमार यादव पर प्राथमिकता दी गयी है. श्रेयस अय्यर को महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टेस्ट कैप दिया.

IND vs NZ: टीम इंडिया से ज्यादा राहुल द्रविड़ का जलवा, मिस्टर वॉल को गेंदबाजी करता देख सभी हुए हैरान

अश्विन के पास भज्जी का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (417 विकेट) भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं, लेकिन उनका ये रिकॉर्ड गुरुवार से कानपुर में होनेवाले पहले टेस्ट में टूट सकता है. अश्विन अगर कानपुर टेस्ट में पांच विकेट ले लेते हैं, तो वे हरभजन से आगे निकल जायेंगे. अश्विन 79 मैचों में 413 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं अगर अश्विन नौ विकेट लेने में सफल रहे, तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेनेवाले दुनिया के 11वें गेंदबाज बन जायेंगे.

कैसी रहेगी पिच

भारत-न्यूजीलैंड मैच में पिच कैसी रहेगी इसके बारे में पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने जानकारी दी. शिव कुमार ने बताया कि इस मैदान की पिच पर घास नहीं है. इसके टूटने (ज्यादा दरार पड़ने) की संभावना काफी कम है, लेकिन दूसरे दिन से स्पिनरों मदद मिल सकती है.

भारतीय टीम 

भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, इशांत शर्मा, मो सिराज, जयंत यादव, श्रीकर भरत, प्रसिद्ध कृष्णा.

न्यूजीलैंड की टीम

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम, रोस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, टिम साउदी, नील वैगनर, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले, अयाज पटेल, मिचेल सैंटनर, रचिन रवींद्र.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें