Loading election data...

IND vs NZ 2nd ODI: हैमिल्टन पहुंची टीम इंडिया, भारत के लिए ‘करो या मरो’ का मैच, जानें कब-कहां देखें लाइव

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार 27 नवंबर को दूसरा वनडे मुकाबला खेलेगी. यह मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. वहीं शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया हैमिलटन पहुंच चुकी है.

By Sanjeet Kumar | November 26, 2022 10:31 AM

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला हैमिल्टन में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच रविवार (27 नवंबर) को भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. वहीं शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया दूसरा वनडे मुकाबला खेलने के लिए हैमिल्टन पहुंच गई है. बता दें कि भारत इस सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही है. ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ 7 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारत के लिए यह ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला होगा.

भारत के लिए ‘करो या मरो’ वाला मुकाबला

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार 27 नवंबर को दूसरा वनडे मुकाबला खेलेगी. यह मैच हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में सुबह 7 बजे से खेला जाएगा. शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया मैच से पहले हैमिलटन पहुंच चुकी है. बीसीसीआई ने इसका वीडियो टविटर पर शेयर किया है. वहीं न्यूजीलैंड पहला वनडे मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है, तो सीरीज न्यूजीलैंड जीत जाएगी. मैच बारिश के कारण रद्द भी होता है तो भारत सीरीज नहीं जीत पाएगी, वह सिर्फ तीसरा वनडे जीतकर सीरीज ड्रा करवा सकेगी. ऐसे में भारत को यह मैच हर हाल में जीतना ही होगा.


वेदर-पिच रिपोर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को हैमिल्टन में बारिश होने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे और मैच के दौरान बारिश होने की पूरी संभावना है. बारिश की संभावना के बीच टॉस काफी महत्वपूर्ण हो जाएगा. वहीं पिच की बात करें तो सेडन पार्क की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होगी, लेकिन बारिश हुई तो बल्लेबाजों के लिए भी चुनौती बढ़ जाएगी. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 320 से अधिक रन बनाने होंगे, तभी दूसरी टीम पर दबाव बनेगा. टॉस जीतकर यहां पहले गेंदबाजी लेने का फैसला ही सही रहेगा.

कब और कहां देखें लाइव?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार सुबह 7 बजे से शुरू होगा. इस सीरीज का लाइव प्रसारण अमेन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर किया जाएगा. यहां सब्सक्रिप्शन के साथ आप लाइव मैच देख सकते हैं. वहीं आप डीडी स्पोर्ट्स पर फ्री में इस मैच का लाइव आनन्द उठा सकते हैं.

भारतीय टीम स्क्वॉड

शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड

फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिएल मिशेल, जेम्स नीशाम, माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, टॉम लेथम, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्युसन, मेट हेनरी, टिम साऊदी

Next Article

Exit mobile version