IND vs NZ T20 Weather: क्या बारिश के कारण रद्द हो जाएगा दूसरा टी20 मैच? जानें कैसा है बे ओवल का मौसम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बे ओवल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे से शुरू होगा. वहीं मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बे ओवल में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

By Sanjeet Kumar | November 20, 2022 8:54 AM

IND vs NZ 2nd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज (20 नवंबर) तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बे ओवल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. वेलिंगटन में सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और टॉस तक नहीं हो पाया था. वहीं बे ओवल में भी भारी बारिश की होने की संभावना है और मैच पर रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. तो क्या यह मैच भी रद्द हो जाएगा? आइए जानते हैं बे ओवल में कैसा है मौसम का हाल.

बारिश के कारण रद्द हो सकता है मैच

बे ओवल में इस समय लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे दिन भारी बारिश होने की संभावना है. आसमान में काले बादल छाए रहेंगे जबकि 19 kmph की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी. मैच की शुरुआत के समय यहां बारिश की संभावना 90 प्रतिशत है. और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा बारिश का खतरा भी अधिक होता जाएगा. खेल के दौरान बारिश होने की पूरी संभावना है. ऐसे में यह मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो सकता है और क्रिकेट फैंस को एक बार फिर निराशा हाथ लग सकती है.

Also Read: IND vs NZ: दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया का माउंट मोनगानुई में हुआ ‘माओरी’ स्वागत, देखें Photos
कब और कहां देखें लाइव

भारत-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे शुरू होगा. न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज का ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर Amazon Prime Video है. भारत में इस सीरीज के सभी मैच प्राइम वीडियो ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होंगे. वहीं आप डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल पर फ्री में मैचों का लाइव प्रसारण देख सकते हैं.

भारत संभावित प्लेइंग XI

शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग XI

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ब्लेयर टिकनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउदी

Also Read: FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में छाप छोड़ने को तैयार युवा ब्रिगेड, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

Next Article

Exit mobile version