IND vs NZ: अकेले पूरी टीम इंडिया को आउट करने वाले एजाज पटेल को अश्विन ने दिलाया उनका हक, मिला बड़ा तोहफा
India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को मुंबई टेस्ट मैच 372 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही भारत ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली.
भारतीय टीम ने सोमवार को न्यूजीलैंड पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी, 372 रन से जीत दर्ज कर दो टेस्ट मैचों की सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया. इसके साथ ही भारत ने उससे टेस्ट में नंबर वन टीम का ताज भी छीन लिया.
इस सीरीज पर कब्जा करने के साथ ही भारतीय टीम अब 124 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गयी है. वहीं इस मैच में हार के बाद न्यूजीलैंड 121 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है. भारत ने 540 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 56.3 ओवर में 167 रन ही बना सकी.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गये दूसरे टेस्ट मैच के हीरो रहे कीवी गेंदबाद एजाज पटेल. एजाज पटेल अकेले पहली पारी में पूरी भारतीय टीम को समेट दिया था. एजाज ने मैच के पहली पारी में टीम इंडिया के साभी 10 विकेट अपने नाम किए थें. वहीं इस मैच में उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम किए.
वहीं मैच के बाद एजाज पटेल के लिए अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ट्विटर से खास सिफारिश की है. भारतीय स्पिनर ने ट्वीट कर कहा है कि एब एजाज को भी ट्विटर में ब्लू टिक मिल जाना चाहिए और उनका अकाउंट वेरीफाई कर दिया जाना चाहिए. फैंस ने भी अश्विन की बात का समर्थन किया है.
अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा कि डियर ट्विटर, एक पारी में 10 विकेट झटकने के बाद एजाज निश्चित रूप से वेरिफाई अकाउंट के हकदार हैं. अश्विन के इस ट्वीट का फैंस नमे भी समर्थन किया. बाद में ट्वीटर ने भी एजाज के अकाउंट को वेरीफाइ कर दिया और उन्हें ब्लू टिक मिल गया.
मैच के बाद अश्विन ने एजाज के टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा साइन की गयी एक जर्सी भी उन्हें गिफ्ट की. वहीं मैच में रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर चार विकेट) ने हेनरी निकोल्स को रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर भारत में अपना 300वां टेस्ट विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया.