India vs New Zealand, 2nd Test: मुंबई टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने बताया जीत का प्लान

India vs New Zealand, 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा. वहीं मुंबई में 3 दिसंबर से दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाना है. जो भी टीम इस मैच को जीतेगी, वह सीरीज की विजेता बनेगी. भारत ने 3-0 से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 9:25 PM

भारतीय मूल के न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने बुधवार को कहा कि वह और उनके साथी पहले टेस्ट में अपनी लाइन और लेंथ को बरकरार नहीं रखने के दोषी हैं. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे मैच में टीम के साथियों को कड़ी मेहनत करनी होगी. मुझे लगता है कि एक स्पिन गेंदबाजी इकाई के रूप में हम कुछ हद तक दोषी थे.

एजाज पटेल ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एजाज पटेल ने तीन विकेट लिए. पटेल ने कहा कि हमें बस यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपनी लाइन और लेंथ में कड़े हों. मुझे यकीन है कि लड़कों ने अगले गेम के लिए तैयार हो गये हैं, लेकिन फिर से नयी सतह अलग होगी.

Also Read: India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के ये 4 खिलाड़ी बने टीम इंडिया के लिए विलेन, जीत के साथ-साथ 8 अंक भी छीन लिये

उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी के नजरिए से हमारे बल्लेबाजों ने उस विकेट पर स्पिनरों की क्षमता के खिलाफ उत्कृष्ट काम किया है, यह सिर्फ हमारे सामने आने वाली परिस्थितियों को अपनाने और सीखने और खेलने के बारे में है. पटेल ने कहा कि उनकी टीम परेशान करने में सक्षम है और जीत की तलाश में दूसरे टेस्ट में उतरेगी.

उन्होंने कहा कि यह सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने के बारे में है और हर कोई पिछले गेम की तरह योगदान दे रहा है. इस तरह से हम खेलना चाहते हैं, इसके लिए टीम प्रयास करना पड़ता है. हम इस समय अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और हम उसमें टैप करने जा रहे हैं और आराम से रहें. पटेल ने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि हम सभी परिस्थितियों में प्रदर्शन कर सकते हैं.

Also Read: IND vs NZ 2021, 1st Test : बैड लाइट बनी टीम इंडिया के लिए विलेन, भारत-न्यूजीलैंड पहला टेस्ट ड्रॉ

उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि वे स्पिन के अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन साथ ही हमें विश्वास और विश्वास है कि हमारे पास स्पिन के अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि हमने आखिरी मैच में देखा कि टॉम लाथम ने जिस तरह से खेला और विल यंग ने खेला. हम जानते हैं कि हमारे पास बल्लेबाजी के नजरिए से भारतीय टीम के खिलाफ रन बनाने की क्षमता है और उन्हें रोके रखने के लिए पर्याप्त रक्षात्मक क्षमता है.

पटेल ने कहा कि यह हमारे लिए भी बहुत अच्छा क्षण था. मुझे लगता है कि इसकी विडंबना यह थी कि भारतीय विरासत के दो लड़के, जिनका पालन-पोषण न्यूजीलैंड में हुआ है. वे न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि यह अपने आप में एक बहुत ही अद्भुत कहानी है, हमारे लिए वहां होना काफी खास था और मुझे लगता है कि यह काफी उपयुक्त था.

Next Article

Exit mobile version