India vs New Zealand 2nd Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज दो टेस्ट मैचों के सीरीज का दूसरा मुकाबला होने जा रहा है. शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली और नये कोच के साथ मैदान पर उतरेगी. आज के मैच के साथ ही मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विराट और दीवार की जोड़ी के साथ भारतीय क्रिकेट में नये युग की शुरुआत होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की कड़वी यादों को भूला कर आज कप्तान कोहली और कोच राहुल द्रविड़ नये सिरे से शुरुआत करना चाहेंगे.
विराट कोहली का वानखेड़े स्टेडियम में रिकॉर्ड शानदार रहा है. कोहली ने यहां पर दोहरा शतक सहित कुल 433 रन बनाये हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रशंसकों को कोहली से शतकों का सूखा खत्म करने की उम्मीद होगी. कप्तान कोहली को अंतिम शतक लगाये करीब दो वर्ष हो गये हैं. मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में इनका बल्ला खूब आग उगला है. साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 340 गेंदों पर 235 रनों की पारी खेली थी. भारतीय सरजमीं पर विराट ने 2011 में अपना पहला टेस्ट इसी मैदान पर खेला था.
-
विराट के बल्ले से दो वर्ष से है शतक का इंतजार
-
22 नवंबर, 2019 को विराट ने अंतिम बार शतक जड़ा था. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी.
-
96 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने 27 शतक जड़ा है.
-
कोहली का पिछले 12 टेस्ट में बेस्ट स्कोर रहा है 74 रन
वानखेड़े में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल दो टेस्ट मैच खेले गये हैं. जिसमें दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ है. एक मैच भारत ने जीत, तो एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खाते में आयी. 1976 में दोनों टीमें पहली बार वानखेड़े में आमने-सामने हुईं, जिसमें भारत ने बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड को 162 रन से हराया था. जबकि 1988 में भारत को न्यूजीलैंड ने 136 रन से हराया.