India Vs New Zealand 2nd Test : भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन भारतीय बल्लेबाज मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के नाम रहा. मंयक अग्रवाल ने शानदार शतक जड़ कर टीम इंडिया को मुकाबले में बढ़त दिलायी. टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 221 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज 246 गेंदों में 120 बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. अपनी इस पारी में उन्होंने 14 चौकों और 4 शानदार छक्के लगाकर कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. वहीं मंयक के इस शतक से टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
ᴍᴏᴍᴇɴᴛ ᴏꜰ ᴛʜᴇ ᴅᴀʏ! 👏 👏
How special was that batting display from Mayank Agarwal on Day 1 at Wankhede! 👍 👍#TeamIndia #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/cbrGQUIwfa
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
भारत- न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में विराट कोहली के वापस लौटने के बाद मयंक अग्रवाल का प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप होना लगभग तय हो चुका था, लेकिन अजिंक्य रहाणे के चोटिल होने की वजह से अग्रवाल को एक और मौका मिल गया, जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया. अब सवाल ये उठता है कि मंयक के शानदार फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया उन्हें आगे के मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह देगी. और अगर मंयक को टीम में जगह मिलती है तो फिर किस बल्लेबाज को ड्रॉप किया जाएगा. बता दें कि टीम इंडिया को दिसबंर में ही दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाना है.
Also Read: जय शाह की टीम ने एक रन से जीता रोमांचक मुकाबला, सौरव गांगुली की धुंआधार पारी गयी बेकार
अगली सीरीज (दक्षिण अफ्रीका में या फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू) में रोहित शर्मा और केएल राहुल की वापसी के बाद मयंक को अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल होगा, लेकिन उन्होंने शतक जड़ कर कोच राहुल द्रविड़ के लिए अच्छी सिरदर्दी बढ़ा दी है. चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म जारी रही, जबकि कप्तान विराट कोहली भी खाता खोले बिना आउट हो गये, जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन हो गया था और टीम ने चौथा विकेट 160 रन पर गंवाया, पर एक छोर से मंयक टीम इंडिया की कमान संभाली रही. टेस्ट क्रिकेट में अपनी चौथी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाये.