Loading election data...

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले आई बड़ी खबर, फैंस हो सकते हैं मायूस

India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुंबई में खेला जाना है, लेकिन इस मैच से पहले फैंस को निराश करने वाली खबर आयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2021 7:13 AM

India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज जारी है. कानपुर में हुए पहले मैच के बाद अब मुंबई में दूसरा मैच होने जा रहा है. कानपुर मैच ड्रा होने के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों की नजर मुंबई टेस्ट पर हैं. दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. वहीं दूसरे टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बुरी खबर आयी है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट में मैसम विलेन बन सकता है.

बता दें कि 5 दिंसबर से भारत-न्यूजीलैंड की टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़ स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. इससे पहले एसी खबर आ रही है कि मुंबई का बेमौसम का मानसून (Mumbai rain forecast) दूसरे टेस्ट में खलल डाल सकता है. खबरों की माने तो बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहला दिन बारिश में धुल सकता है. बारिश के कारण वानखेड़े स्टेडियम की पिच के गेंदबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है. बता दें कि बुधवार को बारिश के कारण दोनों टीमों को अपने ट्रेनिंग सेशन कैंसिल करना पड़ा.

Also Read: Junior Hockey World Cup: बेल्जियम को रौंदकर भारत सेमीफाइनल में, 3 दिसंबर को फ्रांस से भिड़ंत

गुरुवार को भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है और आउटफील्ड गीली रहेगी.भारतीय टीम ऐसे में बांद्रा कुर्ला परिसर मैदान जाएगी जहां इंडोर अभ्यास की सुविधा है जबकि वानखेड़े स्टेडियम में ऐसा नहीं है. बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था. एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत यह टेस्ट मैच जीत लेगा और सीरीज में 1-0 की बढ़त ले लेगा. लेकिन अंत में बैड लाइट के कारण मैच पहले बंद करना पड़ा और भारतीय गेंदबाज अंतिम विकेट नहीं ले पाए. भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड के नौ विकेट चटका दिये थे, लेकिन रचिन रविंद्र और एजाज पटेल की आखिरी जोड़ी को आउट करने में नाकाम रहे.

Next Article

Exit mobile version