India vs New Zealand Test: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड
एजाज के शानदार प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में काफी खराब स्थिति में है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में महज 62 रन बनाए. वहीं भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर कीवी के सामने जीत के लिए 540 जैसा पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की आधी टीम 140 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गयी.
मुंबई : टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने के बाद न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने मुंबई में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखा. पटेल ने दूसरी पारी में चार भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया. इस प्रकार उन्होंने 225 रनों पर 14 विकेट के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
एजाज पटेल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज इयान बॉथम के टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. बॉथम ने 106 रनों देकर 13 विकेट लिए थे. उन्होंने 1980 में यह कारनामा किया था. एजाज पटेल के बाएं हाथ के ऑफ-स्पिन ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया. यही कारण था कि एजाज से वानखेड़े में सबसे ज्यादा विकेट लिए.
मुंबई में जन्मे स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव ओ’कीफ को पछाड़ दिया, जिन्होंने 2021 में एक टेस्ट में 70 रन देकर 12 विकेट चटकाए थे. पाकिस्तान के फजल महमूद, तेज गेंदबाज एंडी रॉबर्ट्स, एलन डेविडसन, ब्रूस रीड, एलन डोनाल्ड, ज्योफ डायमॉक ने भी अलग-अलग मौकों पर भारत में 12 विकेट लिए हैं. दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के बाद एजाज इस सूची में शीर्ष पर बैठे हैं.
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन एजाज पटेल परफेक्ट 10 के साथ उस लिस्ट में शामिल हो गये, जिसमें पहले से इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले हैं. जिम लेकर ने 1956 एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 विकेट चटकाए थे. वहीं, 1999 में दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले ने 10 विकेट लेकर यह उपलब्ध हासिल की थी. एजाज एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं.
हालांकि एजाज के इस प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट में काफी खराब स्थिति में है. न्यूजीलैंड ने पहली पारी में महज 62 रन बनाए. वहीं भारत ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर कीवी के सामने जीत के लिए 540 जैसा पहाड़ जैसा लक्ष्य रख दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की आधी टीम 140 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गयी. अभी दो दिन का खेल शेष है.