India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. कानपुर टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद दोनों टीमों के लिए मुंबई टेस्ट बेहद खास है. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगी.
भारतीय टीम वानखेड़े में 2013 के बाद से एक भी टेस्ट नहीं हारी. दोनों मुकाबले को भारत ने पारी और रन से जीता था. 2013 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को पारी और 126 रन से और 2016 में इंग्लैंड को पारी और 36 रन से हराया.
Also Read: India vs New Zealand, 2nd Test: कब और कहां देख सकेंगे मैच का लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग
ऐसा रहेगा पिच का मिजाज
बारिश के कारण वानखेड़े स्टेडियम की पिच के गेंदबाजों के अनुकूल होने की उम्मीद है. बुधवार को पूरे दिन बारिश के कारण दोनों टीमों को अपने ट्रेनिंग सत्र रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा. गुरुवार को भी बारिश की भविष्यवाणी की गई है और आउटफील्ड गीली रहेगी.
वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बिलकुल भी घास नजर नहीं आ रही है जिससे धीमे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. वानखेड़े की पिच से तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिलने की उम्मीद है. लगातार बारिश के कारण पिच को ढककर रखा गया है जिसके कारण सतह के नीचे काफी नमी होगी.
अतिरिक्त नमी से निश्चित तौर पर तेज गेंदबाजों को कानपुर से अधिक मदद मिलेगी लेकिन इस तरह के विकेट से स्पिनरों को भी काफी टर्न मिलेगा.
वानखेड़े में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा रहा भारत का रिकॉर्ड
वानखेड़े में भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक कुल दो टेस्ट मैच खेले गये हैं. जिसमें दोनों के बीच बराबरी का मुकाबला हुआ है. एक मैच भारत ने जीत, तो एक मुकाबला न्यूजीलैंड के खाते में आयी. 1976 में दोनों टीमें पहली बार वानखेड़े में आमने-सामने हुईं, जिसमें भारत ने बिशन सिंह बेदी की कप्तानी में न्यूजीलैंड को 162 रन से हराया था. जबकि 1988 में भारत को न्यूजीलैंड ने 136 रन से हराया.