IND vs NZ 3rd ODI: इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा तीसरा वनडे मैच, जानिए कैसी है पिच और मौसम का हाल

IND vs NZ 3rd ODI Pitch report: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार (24 जनवरी) को तीसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. आइए जानते हैं कैसी है पिच और मौसम का हाल.

By Sanjeet Kumar | January 23, 2023 9:52 AM

IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार (24 जनवरी) को इंदौर में खेला जाएगा. टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे वनडे में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 8 विकेट से हराया था. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में न्यूजीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. तो आइए जानते हैं कैसी है इंदौर स्टेडियम की पिच और मौसल का हाल.

पिच रिपोर्ट

इंदौर के होल्कर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. यहां की छोटी बाउंड्री बल्लेबाजों को काफी मदद पहुंचाती है. तेज गेंदबाजो को यहां थोड़ा बहुत फायदा हो सकता है, लेकिन उन्हें रन बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. इस पिच पर अब तक खेले गये कुल 5 वनडे मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 3 बार जीत मिली है, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम दो बार जीतने में कामयाब हुई है. ऐसे में टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

मौसम का हाल

भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच मंगलवार (24 जनवरी) को दोपहर 1:30 से शुरू होगा. मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दिन यहां का मौसम में गर्म रहेगा. मंगलवार को यहां का आधिक्तम तापमान 28 डिग्री तक होगा. जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के करीब होगा. मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है.

Also Read: IND vs NZ: उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे भारतीय क्रिकेटर, Rishabh Pant के लिए बाबा महाकाल से की प्रार्थना
इंदौर स्टेडिमय में टीम इंडिया का शानदार रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडिमय में अब तक कुल 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने पांचों मैच में जीत हासिल की है. इसमें भारतीय टीम ने तीन बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जबकि दो बार पहले बल्लेबाजी कर मैच अपने नाम किया है. भारत ने यहां 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गये वनडे मैच में 418 रनों का हाई स्कोर बनाया था.

Next Article

Exit mobile version