भारत को हार से बचाने के लिए फैन्स कर रहे इंद्रदेव से प्रार्थना, WTC Final पर मीम्स की बाढ़

भारत और न्यूजीलैंड (India vs new zealand ) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC world Test Championship Final ) का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. भारत की दूसरी पारी केवल 170 रन पर सिमट गयी. कीवी टीम को मुकाबला जीतने के लिए 53 ओवर में 139 रन चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2021 8:43 PM

भारत और न्यूजीलैंड (India vs new zealand ) के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC world Test Championship Final ) का फाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. भारत की दूसरी पारी केवल 170 रन पर सिमट गयी. कीवी टीम को मुकाबला जीतने के लिए 53 ओवर में 139 रन चाहिए.

भारतीय टीम पर लगातार हार का खतरा मंडरा रहा है. भारत को हार टालने के लिए तीसरे और आखिरी सत्र में विकेट लेने के साथ-साथ रन रोकना जरूरी हो गया है.

इधर टीम इंडिया पर हार के खतरे को देखते हुए फैन्स बारिश को बुलाने लगे हैं. कल तक मैच में बारिश से परेशान फैन्स अब चाह रहे हैं कि फिर से मौसम खराब हो जाए और बारिश शुरू हो जाए. ताकी टीम इंडिया की हार टल जाए.

फैन्स लगातार सोशल मीडिया पर मीम्स बना रहे हैं और भगवान से बारिश की मांग कर रहे हैं. फैन्स बॉलीवुड फिल्म लगान की तसवीर को शेयर कर बारिश आने की प्रार्थना कर रहे हैं.

https://twitter.com/meisnotpooja/status/1407691809665556488

इधर कुछ फैन्स रहाणे की खराब पारी पर भी मीम्स बना रहे हैं. एक यूजर ने महाभारत की दो तसवीरें डालकर रहाणे को ट्रोल किया. एक तसवीर में अर्जुन निराश बैठे हैं, जिस पर यूजर ने लिखा, कोहली की कप्तानी में रहाणे. वहीं दूसरी तसवीर अर्जुन के आक्रामक अंदाज वाला डाला, जिसमें यूजर ने लिखा, अपनी कप्तानी में रहाणे. दरअसल ऑस्ट्रेलिया में रहाणे ने अपनी कप्तानी में भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीताया था.

https://twitter.com/Saanu__ki/status/1407698237566242820

गौरतलब है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में बारिश ने तीन दिन का खेल पूरी तरह से खराब कर दिया. जबकि दो दिन खराब रोशनी के कारण कई ओवर के मैच नहीं हो पाये. फाइनल के लिए आईसीसी ने एक दिन रिजर्व डे के रूप में रखा था. रिजर्व डे में बारिश की कोई आशंका नहीं है. साउथम्पटन का मौसम पूरी तरह से साफ है.

Next Article

Exit mobile version