India vs New Zealand: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत, जानें पूरा रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के लिए भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का संघर्ष जारी है. अपने सभी 12 प्रयासों में ऐसा करने में विफल रहा है. उन्होंने भारत में आखिरी बार 1988 में वानखेड़े में एक टेस्ट मैच जीता था, लेकिन भारत में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2021 2:53 PM

मुंबई : भारत ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व टेस्ट चैंपियन को 372 रनों से हराकर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की 10 मैचों की लगातार जीत का सिलसिला तोड़ दिया. इसके साथ ही भारत ने रनों से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. 372 रन की जीत खेल के सबसे लंबे प्रारूप में रनों के मामले में भारत की जीत का सबसे बड़ा अंतर है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने घर में भारत की लगातार 14वीं टेस्ट सीरीज जीत ली. पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन की पारी खेलकर मयंक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों से)

372 रन – बनाम न्यूजीलैंड – मुंबई – 2021

337 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका – दिल्ली – 2015

321 रन – बनाम न्यूजीलैंड – इंदौर – 2016

320 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया – मोहाली – 2008

Also Read: IND vs NZ: एजाज पटेल को ‘परफेक्ट 10’ के बाद राहुल द्रविड़ और विराट से मिला स्पेशल सम्मान, तस्वीरें हुईं वायरल
न्यूजीलैंड की रनों से सबसे बड़ी हार

मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता न्यूजीलैंड के लिए भी यह टेस्ट क्रिकेट में रनों से सबसे बड़ी हार है. ब्लैक कैप्स ने दूसरे टेस्ट में खराब बल्लेबाजी की जहां वे पहली पारी में 62 रन और दूसरी पारी में 167 रन पर आउट हो गये. आज से पहले न्यूजीलैंड किसी भी टीम से इतनी बड़ी हार नहीं मिली है. भारत में न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज दोनों हार गयी.

न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार (रनों से)

372 रन – बनाम भारत – मुंबई – 2021

358 रन – बनाम दक्षिण अफ्रीका – जोहान्सबर्ग – 2007

321 रन – बनाम भारत – इंदौर – 2016

299 रन – बनाम पाकिस्तान – ऑकलैंड – 2001

Also Read: IND vs NZ: रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक बार चटकाये 50+ विकेट

रविचंद्रन अश्विन 2 टेस्ट मैचों में 14 विकेट लेने वाले प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. ऑफ स्पिनर ने दो मैचों की श्रृंखला के दौरान कुछ मील के पत्थर भी हासिल किए. हेनरी निकोल्स का आखिरी विकेट लेने के बाद, वह अनिल कुंबले के बाद भारत में खेलते हुए टेस्ट में 300 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गये. अश्विन के पास अब भारतीय सरजमीं पर 300 टेस्ट विकेट हैं जबकि कुंबले 350 विकेट लेकर सबसे आगे हैं.

न्यूजीलैंड भले ही खेल हार गया हो लेकिन गेंदबाजी के मामले में भारतीय मूल के स्पिनर एजाज पटेल ने परफेक्ट 10 अपने नाम किया. एजाज एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बन गये हैं. इससे पहले यह कारनामा इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले कर चुके हैं. न्यूजीलैंड के लिए भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का संघर्ष जारी है. अपने सभी 12 प्रयासों में ऐसा करने में विफल रहा है. उन्होंने भारत में आखिरी बार 1988 में वानखेड़े में एक टेस्ट मैच जीता था, लेकिन भारत में कभी भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती.

Next Article

Exit mobile version