IND vs NZ: दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, इशांत-जडेजा और रहाणे मैच से हुए बाहर
India vs New Zealand 2nd Test: दूसरा टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारत के एक नहीं बल्कि तीन स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गये हैं.
India vs New Zealand 2nd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों का सीरीज जारी है. कानपुर में सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा होने के बाद आज मुंबई में दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दूसरा मैच निर्णायक होने वाला है, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज को अपने नाम करने के साथ ही टेस्ट चैंपियनशिप में अहम प्वॉइंट्स भी हासिल करेगा. वहीं इस मैच के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. भारत के एक नहीं बल्कि तीन स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गये हैं.
NEWS – Injury updates – New Zealand’s Tour of India
Ishant Sharma, Ajinkya Rahane and Ravindra Jadeja ruled out of the 2nd Test.
More details here – https://t.co/ui9RXK1Vux #INDvNZ pic.twitter.com/qdWDPp0MIz
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
BCCI ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी चोटिल होने के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और ऑलराउंड रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे. दूसरा मुकाबला शुरू होने से पहले ही भारत के लिए बड़ा झटका है क्योंकि पहले मुकाबले में रवीन्द्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन किया था.
Also Read: IND vs NZ: विराट कोहली का भाग्य बदलेगा वानखेड़े स्टेडियम, बन जाएंगे ऐसा करने वाले पहले कप्तान
न्यूजीलैंड को भी लगा बड़ा झटका
वहीं ऐसी भी खबर आ रही है कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन इस मैच से बाहर हो गए हैं. इसका कारण उनकी कोहनी की चोट है. टीम के मुख्य कोट ग्राहम रीड ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि विलियमसन मुंबई टेस्ट में नहीं खेलेंगे.उनकी जगह टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाला दूसरे टेस्ट मैच में बारिश के कारण देरी हौ रही है.
वहीं बता दें कि भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के मैच से कप्तान कोहली वापसी कर रहे हैं. विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही क्रिकेट पर ब्रेक लिया था और पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थें.